शादी से पहले भाई-बहन संग दिखीं Katrina Kaif, साथ में वर्कआउट पर निकले

कटरीना की इन दिनों हर एक मोमेंट को कैप्चर किया जा रहा है. एक्ट्रेस को शनिवार को उनके घर के बाहर अपने भाई-बहन के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान कटरीना कैफ व्हाइट टैंक टॉप, ब्लैक लैगिंग्स में दिखीं. उन्होंने मास्क पहना था और सनग्लासेज लगाए थे. कटरीना की बहन इसाबेल ऑल ब्लैक लुक में दिखीं.

Advertisement
कटरीना कैफ अपने भाई-बहन के साथ कटरीना कैफ अपने भाई-बहन के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • 9 दिसंबर को होगी कटरीना की शादी
  • भाई-बहन संग स्पॉट हुईं कटरीना कैफ
  • विक्की कौशल संग कर रही हैं शादी

कटरीना कैफ की शादी की शहनाइयां जल्द बजने वाली हैं. शादी की तैयारियों में बिजी कटरीना कैफ अपनी डाइट और फिजीक का काफी ध्यान रख रही हैं. शादी से पहले भी कटरीना को जिम के बाहर स्पॉट किया जा रहा है. वे शादी में पूरी तरह फिट दिखना चाहती हैं.

भाई-बहन के साथ स्पॉट हुईं कटरीना कैफ

इन दिनों कटरीना की हर एक मोमेंट को कैप्चर किया जा रहा है. एक्ट्रेस को शनिवार को उनके घर के बाहर अपने भाई-बहन के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान कटरीना कैफ व्हाइट टैंक टॉप, ब्लैक लैगिंग्स में दिखीं. उन्होंने मास्क पहना था और सनग्लासेज लगाए थे. कटरीना की बहन इसाबेल ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. उनके भाई Sebastien Laurent Michel को भी दोनों एक्ट्रेसेज संग देखा गया. वर्कआउट करने जिम जाते हुए तीनों को स्पॉट किया गया. पैपराजी को देख कटरीना ने उन्हें हैलो कहा. 

Advertisement

TV एक्टर को Priyanka Chopra संग मिला था कमर्शियल, फिर रातों रात हुए रिप्लेस
 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. कपल की शादी दिसंबर 9 तारीख को राजस्थान के आलीशान फोर्ट में होने वाली है. विक्की और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. उनकी वेडिंग थीम का भी खुलासा हो गया है. कटरीना और विक्की की शुक्रवार को लीगल मैरिज होने की भी खबरें हैं.

पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या पर भड़कीं Mahira Khan, इमरान खान से मांगा जवाब
 

सबसे खास बात ये है कि दोनों ने अभी तक ना ही अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है ना ही शादी को. कपल की लव स्टोरी से शादी तक की सभी खबरें अटकलों के बेसिस पर चल रही हैं. लेकिन कहीं ना कहीं इन अटकलों में सच्चाई भी है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी के गेटअप में देखने के लिए फैंस की बेसब्री पीक पर है. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में होने वाली है. जो कि 7-9 दिसंबर तक चलेंगी. शादी के बाद कपल के मुंबई में रिसेप्शन देने की भी खबरें हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement