Adipurush release date: फैन्स का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगी 'आदिपुरुष'

मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें ऊपर की ओर जय श्री राम लिखा है और बीच में श्री राम काज करिबे को आतुर लिखा हुआ है. इसमें नीचे 'आदिपुरुष' और फिल्म की रिलीज डेट, यानी 16 जून 2023 लिखा हुआ है. 

Advertisement
प्रभास प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

पैन इंडिया स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' के फैन्स के लिए खुशखबरी है. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि फिल्म 16 जून 2023 में नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. भारतीय सिनेमा का यह मोस्ट एंटीसिपेटेड प्रोजेक्ट है. फिल्म का टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसपर काफी विवाद देखने को मिला था. फिल्म में दिखाए जाने वाले VFX को लेकर लोगों ने जमकर बातें बनाई थीं. जिसके बाद इसकी रिलीज को कुछ समय के लिए टाल भी दिया गया था. बाद में खबरें आईं कि फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी. हालांकि, इसपर मेकर्स ने मुहर नहीं लगाई थी.

Advertisement

मेकर्स ने बताई फिल्म की रिलीज डेट
अब मेकर्स ने स्टेटमेंट रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज की घोषणा की है. पूरे 150 दिन बाद यानी 16 जून को फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें ऊपर की ओर जय श्री राम लिखा है और बीच में श्री राम काज करिबे को आतुर लिखा हुआ है. नीचे की ओर 150 दिन लिखा है और सबसे नीचे 'आदिपुरुष' और फिल्म की रिलीज डेट, यानी 16 जून 2023 लिखा हुआ है. 

आदिपुरुष रिलीज डेट

कहा जा रहा है कि फिल्म आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी. फिल्म में दिखाए जाने वाला VFX काफी शानदार होने वाला है. हालांकि, जब टीजर रिलीज हुआ था तो लोगों को वीएफएक्स कुछ खास पसंद नहीं आया था. फिल्म में प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा सैफ अली खान 'रावण' के रोल में दिखाई देंगे. प्रभास, भगवान राम के और कृति सीता के रोल में नजर आएंगी. हनुमान के रोल में देवदत्त गजानन नागे नजर आने वाले हैं.

Advertisement

फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने संभाला है. इसमें सोनल चौहान और सनी सिंह भी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 'रामायण' पर आधारित है. इस मायथोलॉजिकल फिल्म को टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. जब फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था तो उसमें प्रभास, हाथ में धनुष उठाए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर इसपर भी काफी बवाल मचा था. हालांकि, ओम राउत का कहना था कि अभी फिल्म का केवल टीजर आया है, इससे पूरी फिल्म को लेकर इमेज बना लेना गलत होगा. जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी, तभी दर्शक कोई भी इमेज इसको लेकर बनाएं. अब फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement