अभिषेक बच्चन से बोला यूजर- आपकी खूबसूरत बीवी ऐश्वर्या को देख होती है जलन, मिला मजेदार जवाब

अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड के मोस्ट डीसेंट एक्टर्स में से एक माना जाता है जो किसी तरह की कंट्रोवर्सी में पड़ते नजर नहीं आते. मगर सोशल मीडिया पर अगर ट्रोल्स को जवाब देने की बारी आती है तो उससे अभिषेक बच्चन कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसे ही ट्रोल्स को करारा जवाब दिया जो उनकी पर्सनल लाइफ पर गैर-जरूरी कमेंट कर रहा था.

Advertisement
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भले ही अपने पिता अमिताभ बच्चन जैसा नाम ना कमा पाए हों मगर इसमें कोई भी संदेह नहीं है कि वे एक शानदार कलाकार हैं और साथ में वे एक अच्छे इंसान भी हैं. अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड के मोस्ट डीसेंट एक्टर्स में से एक माना जाता है जो आजतक विरले ही किसी तरह की कंट्रोवर्सी में पड़ते नजर आए होंगे. मगर सोशल मीडिया पर अगर ट्रोल्स को जवाब देने की बारी आती है तो उससे अभिषेक बच्चन कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसे ही ट्रोल्स को करारा जवाब दिया जो उनकी पर्सनल लाइफ पर गैर-जरूरी कमेंट कर रहा था. 

Advertisement

दरअसल हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि- तुम किसी काम के भी नहीं हो दोस्त. सिर्फ तुम्हारी जिस एक चीज से मैं जलता हूं वो ये है कि तुम्हें इतनी खूबसूरत वाइफ मिली है. अभिषेक भी कहां पीछे हटने वाले थे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्विटर यूजर की टांग खींची. उन्होंने लिखा- आपकी राय के लिए शुक्रिया. मगर मैं तो ये जानने के लिए जिज्ञासू हूं कि आप किसके बारे में बात रहे हैं? क्योंकि आपने तो सभी को टैग कर दिया है. मैं जानता हूं कि इलियाना और निक्की तो शादीशुदा हैं नहीं. तो बचा मैं, अजय, कूकी और सोहम. लगता है डिज्नी का भी मैरिटल स्टेटस चेक करना पड़ेगा.

 

Advertisement

ट्रेलर देखें यहां-

आमने-सामने पिता-पुत्र की फिल्में 

बता दें कि अभिषेक के इस रिप्लाए को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. अभिषेक इससे पहले भी अपने पिता संग तुलना पर और एक्टिंग पर ट्रोल हुए हैं इस दौरान भी उन्होंने अपने कूल अंदाज में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही एक्टर अपने पिता संग प्रोफेशनल क्लैश को लेकर भी चर्चा में हैं. बॉलीवुड के इतिहास में शायद ही ऐसा कभी हुआ हो जब बाप-बेटे की फिल्में आमने सामने हों. जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे है तो दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल है. अब फैन्स को कौन ज्यादा पसंद आता है ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement