आमिर खान 30 साल बाद रजनीकांत के साथ करेंगे काम, 'कुली' में निभाएंगे ये रोल!

कमल हासन की 'विक्रम' और थलपति विजय की 'लियो' डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कुली' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म के हीरो सुपरस्टार रजनीकांत हैं. और अब चर्चा है कि आमिर खान भी 'कुली' का हिस्सा होने वाले हैं.

Advertisement
आमिर खान, रजनीकांत आमिर खान, रजनीकांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के नाकाम होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक अनाउंस किया था. मगर जल्द ही वो अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'सितारे जमीन पर' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से आमिर के कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करने की रिपोर्ट्स आ रही हैं और अब उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है.

Advertisement

कमल हासन की 'विक्रम' और थलपति विजय की 'लियो' डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कुली' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म के हीरो सुपरस्टार रजनीकांत हैं. और अब चर्चा है कि आमिर खान भी 'कुली' का हिस्सा होने वाले हैं. 

बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे आमिर और रजनीकांत 
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकेश कनगराज ने हाल ही में आमिर खान से मुलाकात की है और दोनों के बीच कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर डिस्कशन हुआ है. बताया गया कि आमिर और लोकेश एक पोटेंशियल प्रोजेक्ट को लेकर डिस्कशन कर रहे हैं, जिसमें एक कैमियो और एक अलग फिल्म शामिल है. हालांकि, इस कोलेबोरेशन को लेकर अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं सामने आया है. कहा जा रहा है कि आमिर का कैमियो रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में हो सकता है. 

Advertisement

कुछ दिन पहले भी ये बात चर्चा में थी कि लोकेश कनगराज 'कुली' के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर प्लानिंग शुरू कर चुके हैं और वो इसमें आमिर खान को कास्ट करने का मूड बना रहे हैं. फिल्मी डेवलपमेंट्स पर नजर रखने वाले कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स भी ये कयास लगा चुके हैं कि आमिर पहले 'कुली' में कैमियो करेंगे और फिर उनका किरदार एक अलग फिल्म में अपनी अलग कहानी लीड करता नजर आएगा. 

आमिर और रजनीकांत ने 30 साल पहले साथ में की थी फिल्म 
आमिर खान ने अपने करियर के शुरूआती दौर में ही रजनीकांत के साथ काम किया था. 1995 में आई फिल्म 'आतंक ही आतंक' में आमिर और रजनीकांत ने भाइयों का किरदार निभाया था. इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड क्लासिक 'द गॉडफादर' से इंस्पायर थी. ये फिल्म बहुत कम पॉपुलर हुई थी और इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही याद रखता है. 'आतंक ही आतंक' आमिर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. 

कई साल पहले आमिर ने 'आतंक ही आतंक' के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. एक पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'इस फिल्म की रिलीज के बाद मैं शॉक हो गया था. मुझे लगा कि ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. फिल्म देखते ही मुझे महसूस हुआ किमैंने बहुत बुरा काम किया है. अपने करियर की शुरुआत में मैंने कुछ खराब रोल चुने थे.'

Advertisement

आमिर और रजनीकांत का पहला कोलेबोरेशन तो जनता के लिए यादगार नहीं रहा. लेकिन डायरेक्टर लोकेश कनगराज की जैसी रेपुटेशन है, अगर वो इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ में बड़े पर्दे पर लाते हैं तो यकीनन फैन्स के लिए ये बहुत मजेदार होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement