'बहुत लंबी और कमर्शियल है', रिजेक्ट की गई थी आमिर खान की फिल्म लगान, फिर कैसे मिला ऑस्कर नॉमिनेशन

आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लगान 2001 की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शूमार थी. बावजूद इसके किसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे जगह नहीं मिल रही थी. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने खुलासा किया कि उन्हें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर से रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी.

Advertisement
आमिर खान, ग्रेसी सिंह आमिर खान, ग्रेसी सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लगान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म काफी लंबी थी, फिर भी ऑडियन्स को कहीं से भी बोरिंग नहीं लगी थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त कई फिल्म फेस्टिवल्स ने इसे दिखाने से मना कर दिया था. उनके हिसाब से फिल्म बिल्कुल भी इंटरेस्टिंग नहीं थी. इसका खुलासा फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने किया है. उन्होंने बताया कि एक प्रॉमिनेंट फिल्म फेस्टिवल ऑर्गनाइजर से उन्हें रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी, तब जाकर दो-तीन सीन्स दिखाने की इजाजत मिली थी. 

Advertisement

लगान हुई रिजेक्ट

आशुतोष गोवारिकर हाल ही में अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने, जहां उन्होंने दुनियाभर में होने वाले फिल्म फेस्टिवल पर बात की और इसका महत्व बताया. उन्होंने इस दौरान शेयर किया कि वो भी चाहते थे कि लगान को दुनियाभर की जनता देखे, इस फिल्म पर डिस्कशन हो ताकि ऑस्कर में जीतने के चांसेज बढ़े. 

आशुतोष बोले- इन फेस्टिवल्स में आपको बहुत अच्छे डिस्कशन्स करने को मिलता है. मैं इसलिए कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा फेस्टिवल्स में जा सकूं. 15 जून को लगान रिलीज हुई थी. मैं चाहता था कि इसे दो-तीन फिल्म फेस्टिवल में दिखाऊं. लेकिन बड़े-बड़े फिल्म फेस्टिवल से ना सुनने को मिल रहा था. लगान का डेब्य हो ही नहीं पा रहा था. फिर लोकार्नो में एक फिल्म फेस्टिवल होने वाला था, जहां मैंने फिल्म भेजी. 

Advertisement

भुवन के लिए अंग्रेजों ने किया चीयर

फिल्म मेकर ने आगे बताया कि उन्हें फिल्म बहुत लंबी लगी. जवाब आया- फिल्म 3 घंटे 42 मिनट लंबी है. हम इसे यहां नहीं चला सकते. इसमें गाने हैं, बहुत कमर्शियल है, इसमें क्रिकेट भी है. लोकार्नों की ऑडियन्स सिर्फ फुटबॉल की समझ रखती है. आपकी फिल्म हम नहीं दिखा सकते. लेकिन मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कम से कम फिल्म के तीन सीन्स तो दिखा ही दें. इसके बाद वो राजी हुए. इसके बाद लगान को हजारों लोगों के सामने ओपन एयर वेन्यू पर फाइव स्टोरी स्क्रीन पर दिखाया गया. 

फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि फ्रेंच, जर्मन और इटालियन लोग बालकनी से नाचते दिख रहे थे. वो भुवन (आमिर खान के कैरेक्टर का नाम) के लिए चीयर कर रहे थे. भले ही उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं थी लेकिन वो उस इमोशन को समझ पा रहे थे. इसके बाद फेस्टिवल डायरेक्टर ने मुझे गले लगाया और कहा कि अच्छा हुआ कि हमने ये रिस्क लिया.     

आशुतोष ने बताया कि लोकार्नो में फिल्म दिखाना इतना फ्रूटफुल साबित हुआ कि ऑस्कर में भी नॉमिनेशन मिला. फिल्म के लिए इससे बड़ा सपोर्टिव सिस्टम और कोई साबित नहीं हुआ. एकेडमी को नहीं पता था कि भारत के ये दो लड़के कौन हैं. फिर भी लेकिन लोकार्नों में फिल्म को ऑडियन्स अवॉर्ड से नवाजा गया था. 

Advertisement

बता दें, लगान 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान के साथ ग्रेसी सिंह, पॉल ब्लैकथॉर्न और रेचल शैली लीड रोल में थे. फिल्म 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और साल की थर्ड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement