मॉडल का दावा- जबरन कराया पोर्न शूट, साइट्स पर अपलोड किए वीडियो

जनवरी 2021 में मॉडल की फेसबुक पर एक शख्स से बातचीत हुई थी. कथित तौर पर पीड़िता को साड़ी वीडियो शूट करने का ऑफर करीब 3.5 हजार रुपये में मिला था. पीड़ित मॉडल पैसे की जरूरत के चलते तैयार हो गई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • पोर्न रैकेट का शिकार हुईं मॉडल
  • न्यूटाउन थाने में दर्ज कराई शिकायत
  • मॉडल का दावा- पोर्न शूट करने के लिए किया मजबूर

कोलकाता में एक मॉडल ने जबरन पोर्न फिल्म शूट करने का आरोप लगाया है. दावा है कि उसे पोर्न रैकेट रैकेट में फंसाने की कोशिश की गई है. महिला ने इसे लेकर कोलकाता के न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसे साड़ी शूट के लिए राजी किया गया था लेकिन उसे कथित तौर पर एक पोर्न शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. बताया जा रहा है कि मॉडल का वीडियो पहले ही कई पोर्न साइट्स पर अपलोड किए जा चुके हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही .

Advertisement

ऑनलाइन किया गया था कॉन्टैक्ट
जनवरी 2021 में मॉडल की फेसबुक पर एक शख्स से बातचीत हुई थी. कथित तौर पर पीड़िता को साड़ी वीडियो शूट करने का ऑफर करीब 3.5 हजार रुपये में मिला था. पीड़ित मॉडल पैसे की जरूरत के चलते तैयार हो गई थी. पीड़िता कोलकाता के बालीगंज स्टेशन पर पहुंची थी और फिर वहां से एक फ्लैट पर गई.

दिव्यांका से पहले टीवी की इन बहुओं ने खतरों के खिलाड़ी में किए खतरनाक स्टंट्स

शूट करने से इनकार करने पर मिली थी धमकी
फ्लैट पर साड़ी शूट के बदले उसे पोर्न शूट करने के लिए कहा गया, जिसे पहले मॉडल ने इनकार कर दिया था. आरोप है कि वहां मोइनाक और नंदिदा दत्त नाम के लोगों ने उसे धमकाया और शूट के लिए मजबूर किया. ये दोनों शूट के ओर्गेनाइजर थे. दोनों ओर्गेनाइजर ने ये वादा किया था कि वो ये वीडियो किसी इंडियन पोर्न एप पर नहीं डालेंगे. लेकिन पिछले बुधवार के बाद से वीडियो वायरल है.

Advertisement


बरेली की बर्फी फेम इस एक्ट्रेस को सिंगल रहना है पसंद, बॉलीवुड में अब तक कोई अफेयर नहीं!


पीड़ित मॉडल ने न्यूटाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मॉडल का दावा है कि पोर्न शूट न्यू टाउन के फाइव स्टार होटल में चल रहा है. वहां और भी कई मॉडल्स को इसमें शिकार बनाया जा रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- अरिंदम भट्टाचार्य

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement