बॉलीवुड एक्टर शरत सक्सेना साल 1972 में मुंबई आए थे. उस समय एक्टर थोड़े बल्की थे. उस जमाने में सिक्स पैक ऐब्स का भी ट्रेंड नहीं था. सभी एक्टर्स पतले और अच्छी फिजीक बनाने में विश्वास रखते थे.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शरत सक्सेना ने ज्यादातर सपोर्टिंग रोल निभाए. 71 वर्षीय शरत एक भी दिन जिम जाना मिस नहीं करते. अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'बेनाम' में इन्होंने सीधे-सच्चे इंसान का किरदार निभाया था.
इसके बाद कई पॉपुलर फिल्में इन्होंने कीं. इसमें 'मिस्टर इंडिया', 'त्रिदेव', 'घायल', 'दे दना दन', 'एक ही रास्ता', 'बागबान', 'फना' और 'कृष' जैसी फिल्में शामिल रहीं. एक्टर ने 300 से भी अधिक फिल्में की हैं.
शरत सक्सेना ने अपने किरदारों से दर्शकों को हंसाया, रुलाया और दीवाना भी बनाया, लेकिन एक चीज इनमें स्थिर रही, वह है इनकी फिजीक. एक्टर आज भी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. जिम जाकर एक्सरसाइज करते हैं और पसीना बहाते हैं.
यह 71 के हैं, लेकिन 45 का दिखने की चाह रखते हैं. आज भी इन्हें बॉडी के कारण कई सपोर्टिंग रोल्स मिलते हैं. ऑडियंस के बीच यह अपनी दमदार परफॉर्मेंस से इंप्रेस करते नजर आते हैं.
शरत सक्सेना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इनका ट्रांसफॉर्मेशन लुक फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. शरत ने अच्छी बॉडी बनाई हुई है. अक्सर शरत सोशल मीडिया पर अपनी मिरर सेल्फी पोस्ट करते हैं, जिसमें उन्हें बॉडी को फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.
हाल ही में शरत सक्सेना की फिल्म 'शेरनी' रिलीज हुई है. इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में नजर आईं. अमित मसूरकर द्वारा निर्देशित फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है.