बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले 1 साल से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा था और ड्रग्स एंगल के तहत उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. रिया सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड थीं.
रिया चक्रवर्ती अब अपने जीवन को नए सिरे से शुरू कर रही हैं. एक्ट्रेस को पिछले एक साल में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. मगर एक्ट्रेस अब बुरे वक्त को भूल आगे बढ़ गई हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक सनकिस्ड फोटो शेयर की है. फोटो के साथ रिया ने कैप्शन में लिखा- 'आप अपनी खुद की सनशाइन बनें.' एक्ट्रेस इस फोटो में ताजगी से भरी नजर आ रही हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस ने पिछले कुछ समय से बॉलीवुड से दूरी बना ली है. वे खुद को समय दे रही हैं. धर्म की तरफ उनका रुझान बढ़ा है और इससे जुड़ा एक पोस्ट भी एक्ट्रेस ने शेयर किया था.
बता दें कि एक्ट्रेस अपने वर्क फ्रंट पर भी चर्चा में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें नए प्रोजेक्ट महाभारत में द्रौपदी का रोल प्ले करने को मिल सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इसके अलावा वे चेहरे फिल्म का भी हिस्सा है. इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे एक्टर्स के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट रो फिलहाल कोरोना वायरस के चलते टाल दिया गया है. इमरान हाशमी ने इस बारे में डिटेल्स भी शेयर की थी.
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत मेरे डैड की मारूती फिल्म से की थी. इसके अलावा वे हॉफ गर्लफ्रेंड और जलेबी जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं.
फोटो क्रेडिट- @rhea_chakraborty