दिवाली का मौका है. सभी घरवालों के साथ एक अच्छा वीकेंड बिताने का प्लान कर रहे हैं. कोई घूमने जा रहा है तो कोई घर बैठकर मूवीज एन्जॉय करने का सोच रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फइल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हो रही हैं. आइए जानते हैं.
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू की फिल्म 'बागी 4' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. जिन लोगों को एक्शन थ्रिलर देखना पसंद है, वो इसे फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं.
जी5 पर 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' रिलीज हुई है. इसमें अरशद वारसी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रहे हैं. ये कहानी है इंस्पेक्टर विश्वास भागवत की, जिसका तबादला रॉबर्ट्सगंज, उत्तर प्रदेश में होता है. ये लापता लड़की पूनम को खोजते नजर आ रहे हैं. इसमें 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार भी हैं.
हॉरर फिल्म 'किष्किंधा पुरी' अगर देखने के शौकीन हैं तो इस तेलुगू फिल्म को देख सकते हैं. ये कहानी राघव और मैथली की है जो हॉन्टेड प्लेसेस को एक्स्प्लोर करते हैं.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द डिप्लोमैट सीजन 3' फैन्स के बीच चर्चा में है. केट वायलर अपने राजनीतिक करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने वाली हैं. जिन्होंने इसके 2 सीजन्स देखे हैं वो इसे जरूर देखें.
लायन्सगेट प्ले पर शहाना गोस्वामी स्टारर 'संतोष' रिलीज हुई है. ये फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में गई थी, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिली. एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने को लेकर काफी खुश हैं.
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों के बीच काफी अच्छा कर रहा है. इस बार कौन सा कंटेस्टेंट घर से बाहर होने वाला है, ये तो वीकेंड के वार एपिसोड में ही पता चलेगा.