एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों न्यू मॉमी ड्यूटी निभाने में व्यस्त हैं. उन्होंने फरवरी में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है और इन दिनों उनका सारा समय न्यू बोर्न बेबी के साथ कट रहा है. हालांकि अपने बच्चे को देने वाले समय में से कुछ करीना अपने लिए भी निकाल रही हैं.
करीना कपूर खान को शुक्रवार रात प्रोड्यूसर करण जौहर के घर पहुंचीं. इस मौके पर उनके साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी मौजूद थीं. इस शाम से आई करीना कपूर खान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
करीना को करण जौहर की बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया. इस मौके पर करीना ने जेबरा प्रिंट का आउटफिट पहना था. करीना ने सेम प्रिंट की शर्ट और पैंट्स को पहना था, जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं. चेहरे पर मास्क लगाए करीना ने पैपराजी के लिए पोज भी किया.
वहीं अमृता अरोड़ा ने स्टाइलिश डेनिम शर्ट के साथ शिमरी ग्रीन पैंट्स पहनी थी. अमृता के हाथ में बड़ा सा Louis Vuitton के बैग थामा हुआ था तो वहीं करीना के हाथ में सिल्वर शिमर पाउच था.
हाल ही में करीना कपूर खान ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि वह अपने बेटे से नजरें नहीं हटा पा रही हैं. करीना ने अपनी सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वह साइड में देख रही है. ऐसे में फैंस ने उन्हें बेटे का चेहरा दिखाने को कहा था.
करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का जन्म 21 फरवरी 2021 को हुआ था. उन्होंने बच्चे के नाम का खुलासा अभी नहीं किया है, जिसे लेकर फैंस थोड़े निराश हैं. इन दिनों करीना अपना सारा समय बेटे को दे रही हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर खान, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म क्रिसमस 2021 को रिलीज होगी. इसके अलावा करीना का अपना रेडियो शो भी है.