बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनका बर्थडे करीना के घर सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिसकी फोटोज में देखा जा सकता है कौन-कौन इस पार्टी में शामिल हुआ.
इस पिक्चर में आप करिश्मा कपूर को देख सकते हैं, जहां उन्होंने महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क के साथ फेस शील्ड का इस्तेमाल किया हुआ है. करिश्मा ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ है.
फोटो: योगेन शाह
करिश्मा के संग उनके बेटे कियान राज कपूर भी साथ दिखाई दिए. बेटे कियान ने भी महामारी को देख मास्क और फेस शील्ड लगाई हुई है. आउटफिट की बात करें तो कियान ने ब्लू कलर की डेनिम शॉर्ट्स के साथ ग्रीन टी-शर्ट टीम उप की.
फोटो: योगेन शाह
बेटे कियान के हाथ में एक कार्ड भी दिखाई दे रहा है, जिसमें पुरे परिवार की स्पेशल फोटोज नजर आ रही हैं. ये स्पेशल कार्ड कियान ने अपनी नानी बबीता के लिए बनाया है. कार्ड पर हैप्पी बर्थडे भी लिखा हुआ है.
फोटो: योगेन शाह
करीना के घर पर हुए इस बर्थडे पार्टी में सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू को भी देखा गया. पिक्चर में देखा जा सकता है इनाया गाड़ी में बैठी हुई हैं.
फोटो: योगेन शाह
करिश्मा ने फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मम्मी" तस्वीर में आप करिश्मा के संग उनकी मां बबीता और बहन करीना कपूर को देख सकते हैं.
मां बबीता के जन्मदिन पर करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जन्मदिन की बधाइयां दी थी. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
picture credit: @therealkarismakapoor @kareenakapoorkhan इंस्टाग्राम