बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की शादी की खबर ने सभी को सरप्राइज कर दिया. यामी और डायरेक्टर आदित्य धर ने अपने रिलेशन को अब तक प्राइवेट रखा और अब शादी के बाद ही उनके इस गहरे बॉन्डिंग का पता सभी को चला है.
यामी की वेडिंग से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे ही गुचपुच शादी रचाई थी. सेलेब्स की वेडिंग फोटोज आने के बाद ही स्टार्स के रिश्ते का खुलासा हुआ था. नेहा धूपिया, उर्मिला मातोंडकर, पूजा बत्रा समेत कई सितारों ने अपनी शादी की न्यूज एकदम चौंकाने वाले अंदाज में दिया था. आइए जानें इन सितारों के नाम.
प्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ
प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस में जीन गुडइनफ के साथ सीक्रेटली शादी रचाई थी. उनकी शादी की खबर एक्टर कबीर बेदी के जरिए पता चला, जब उन्होंने प्रीति को शादी की बधाई देते हुए ट्वीट किया था. इस के बाद प्रीति और जीन की वेडिंग फोटोज काफी वायरल हुई थीं.
सैफ अली खान-अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह के अफेयर को लेकर काफी चर्चा थी. लेकिन शादी की राह उतनी आसान नहीं थी. दोनों के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. ऐसे में सैफ और अमृता ने चुपचाप कोर्ट मैरिज कर लिया. उनकी शादी अक्टूबर 1991 में हुई थी. साल 2004 में दोनों अलग हो गए.
काजल अग्रवाल- गौतम किचलू
काजल अग्रवाल के अफेयर की खबरें शायद ही कभी सामने आई हैं. ऐसे में जब पिछले साल काजल ने गौतम किचलू संग अपनी शादी की खुशखबरी दी तो फैंस चौंक गए. काजल ने शादी से कुछ दिन पहले गौतम के बारे में बताया और शादी की डिटेल्स दी थी. दोनों ने 30 अक्टूबर को मुंबई में परिवार वालों की मौजूदगी में शादी की. शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज महीने भर वायरल हुई थी.
किम शर्मा-अली पुंजानी
मोहब्बतें फिल्म एक्ट्रेस किम शर्मा ने कुछ ही दिनों की डेटिंग के बाद केन्या बेस्ड बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी कर ली थी. उनकी सीक्रेट वेडिंग में करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे. कुछ समय पहले किम और अली के रिश्तों में खटास की भी काफी चर्चा थी.
पूजा बत्रा-नवाब शाह
पूजा बत्रा और नवाब शाह ने 4 जुलाई 2019 को गुपचुप तरीके से शादी की. शादी के बाद पूजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटो साझा की थी. उन्होंने दिल्ली में आर्यसमाज परंपरा से शादी की थी. उनकी शादी की भनक तस्वीरें आने तक किसी को नहीं थी.
जॉन अब्राहम-प्रिया रुंचाल
इंडस्ट्री के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के डेटिंग और ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में थी. ब्रेकअप के बाद जॉन के किसी नए रिलेशन की कभी चर्चा नहीं हुई थी. अचानक प्रिया रुंचाल के साथ कोर्ट मैरिज की खबर साझा कर जॉन ने सभी को चौंका दिया था. जॉन ने ट्विटर पर प्रिया को प्रिया अब्राहम कहकर शादी की खबरों पर मुहर लगाई थी. उनकी शादी जनवरी 2014 में हुई थी.
सुरवीन चावला-अक्षय ठक्कर
सुरवीन चावला ने अक्षय ठक्कर संग शादी की खबरों से सभी को सरप्राइज कर दिया था. उन्होंने सितंबर 2017 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई और फिर तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों को उनकी वेडिंग की जानकारी मिली. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरवीन ने बहुत पहले शादी कर ली थी लेकिन अनाउंसमेंट बाद में की. खैर, शादी की पोस्ट से पहले किसी को सुरवीन की वेडिंग का अंदाजा भी नहीं था.
नेहा धूपिया-अंगद बेदी
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 10 मई 2018 को सात फेरे लिए थे. उन्होंने दिल्ली के गुरुद्वारे में परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे का हाथ थामा. नेहा और अंगद की शादी के बारे में तब पता चला जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटो डाली. इससे पहले किसी को भी अंदाजा नहीं था कि नेहा शादी करने वाली हैं.
उर्मिला मातोंडकर-मोहसीन अख्तर मीर
उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च 2016 में कश्मीर बेस्ड बिजनेसमैन मोहसीन अख्तर अली से शादी की थी. सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद लोगों को उर्मिला की शादी का पता चला था. उनकी शादी में रिश्तेदारों के अलावा बीटाउन से केवल फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा शामिल हुए थे.