Advertisement

बॉलीवुड

शादी के 38 साल बाद भी सास-ससुर को अंकल-आंटी बुलाती हैं अर्चना पूरन सिंह, लेकिन क्यों?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और कपिल शर्मा के शो की जज अर्चना पूरन सिंह फैंस की फेवरेट हैं. अर्चना के काम के जितना ही उनकी पति परमीत सेठी संग लव स्टोरी दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात पहली बार 1988 में हुई थी. जल्द ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. लगभग 38 साल बाद भी यह जोड़ी साथ है और अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी जिंदगी के छोटे-छोटे पल शेयर करती है.

All Photos: Instagram/@archanapuransingh

  • 2/10

एक नए वीडियो में अर्चना और परमीत ने अपने रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे से शादी कैसे की. कपल ने यह भी बताया कि इतने सालों साथ रहने के बाद भी वे एक-दूसरे के माता-पिता को आज भी 'अंकल' और 'आंटी' कहते हैं.

  • 3/10

अर्चना ने बताया कि परमीत और उन्होंने 1988 में डेटिंग शुरू करने के बाद 1992 में चुपके से शादी कर ली थी. अगले चार साल तक उन्होंने अपनी शादी को छिपाए रखा. इसका मतलब है कि कुल आठ सालों तक उन्होंने एक-दूसरे के माता-पिता को 'अंकल' और 'आंटी' ही कहा था. दोनों की यह आदत अब तक बनी हुई है. उन्होंने कहा, 'मैं आज भी उन्हें आंटी और अंकल ही कहती हूं. लोग पूछते हैं कि ऐसा क्यों. वो भी मेरे मम्मी-पापा को अंकल-आंटी ही कहते हैं. हम चार साल तक डेटिंग कर रहे थे और अगले चार साल तक सीक्रेट रूप से शादीशुदा थे. तो कुल आठ साल तक हम उन्हें अंकल-आंटी ही कहते रहे.'

Advertisement
  • 4/10

अर्चना ने आगे बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले कि वे शादीशुदा हैं, क्योंकि उस समय एक फीमेल एक्टर की शादी का मतलब अक्सर करियर का अंत माना जाता था. एक्ट्रेस बोलीं, 'हम नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले कि हम शादीशुदा हैं. इसलिए वो अंकल-आंटी वाला सिलसिला आज भी चल रहा है. और सब इससे खुश हैं.' अर्चना की मां और परमीत के पिता उनके साथ रहते हैं. अर्चना के पिता का निधन 1995 में हो गया था, और परमीत की मां कुछ साल पहले गुजर चुकी हैं.

  • 5/10

इससे पहले एक्ट्रेस काजोल ने भी शेयर किया था कि अजय देवगन से शादी के बाद उन्होंने उनकी मां को 'आंटी' ही कहा. नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत में काजोल ने बताया था कि उन्हें अपनी सास को 'मम्मी' कहना अजीब लगता था. उन्होंने कहा था, 'आंटी को मम्मी बुलाना पड़ेगा? क्यों? मेरी तो पहले से ही एक मां है. और वो इससे बहुत कूल थीं. उन्होंने कभी नहीं कहा कि अब तुम बहू हो तो मुझे मम्मी बुलाओगी. कभी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि जब होगा तो अपने आप हो जाएगा, और ऐसा ही हुआ.'

  • 6/10

इससे पहले अर्चना और परमीत ने बताया था कि उनका रिश्ता वन नाइट स्टैंड और कैजुअल रूप में शुरू हुआ था. उन्होंने बताया था कि वे पहली बार 1988 में एक दोस्त के घर पर मिले थे. उसी रात दोस्तों के साथ क्लब जाने पर उनकी बातचीत शुरू हुई. अगले दिन अर्चना को उम्मीद थी कि वह कॉल करेंगे और उन्होंने किया भी. उसके बाद से वे अक्सर बात करने लगे. परमीत ने याद किया, 'यह एक फ्लिंग, एक वन-नाइट स्टैंड होने वाला था.' अर्चना ने जोड़ा, 'बहुत कैजुअल.'
 

Advertisement
  • 7/10

अर्चना ने कहा था, 'मैंने तभी अपने एक्स से ब्रेकअप किया था और उन्होंने भी अपनी एक्स से ब्रेकअप किया था. हम दोनों रिबाउंड फेज में थे. लोग कहते हैं कि रिबाउंड रिलेशनशिप्स नहीं चलतीं. लेकिन हम इसका सबूत हैं कि ये रिश्ते काम कर सकते हैं. जो चीज एक वन-नाइट स्टैंड, फ्लिंग, कैजुअल अफेयर होने वाली थी... हमने एक-दूसरे से बहुत साफ-साफ कहा था कि यह सीरियस नहीं होगा.' परमीत ने बताया कि वे कभी-कभी रोज एक-दूसरे को बताते थे कि यह सीरियस रिलेशनशिप नहीं है.

  • 8/10

उस समय तक अर्चना 1987 की फिल्म 'जलवा' कर चुकी थीं और काफी पॉपुलर थीं. परमीत ने बताया कि वे तब 'हॉट और हैपनिंग' थीं और उन्हें लगता था कि अर्चना 'मेरी लीग से पूरी तरह बाहर हैं. मैं मिडिल क्लास फैमिली से था, ' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता था कि तुम जैसी कोई लड़की मुझे कभी हां कहेगी.'

  • 9/10

अर्चना ने रिश्ते के शुरुआती महीनों की एक और घटना याद की, जब परमीत ने गलती से अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम लेकर अर्चना से प्यार का इजहार किया था. उन्होंने कहा, 'तुम मेरी किचन में थे और गुलाब या प्यार की बात कर रहे थे और तुमने कहा, 'परमीत और डैश की जोड़ी हमेशा रहेगी' और उस डैश में मेरा नाम नहीं था, वो तुम्हारी एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम था.'

Advertisement
  • 10/10

अर्चना ने कहा कि वे परमीत की इस गलती से नाराज नहीं हुईं, क्योंकि तब तक वे सिर्फ 4 महीने से साथ थे और उनकी पिछली रिलेशनशिप 4 साल की थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हर चीज को ह्यूमर के साथ लेती हूं. मैं 99 प्रतिशत समय बहुत सिक्योर इंसान हूं, इसलिए मैंने उनसे झगड़ा नहीं किया. लेकिन मैंने उन्हें बता दिया कि तुमने अपनी एक्स का नाम लिया है. मुझे याद है. मैंने इसे बुरा नहीं माना क्योंकि मुझे पता था कि तुम उसके साथ 4 साल थे और मेरे साथ 4 महीने. जाहिर है गलती से उसका नाम आ गया.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement