Sumbul Touqeer पर मेहरबान बिग बॉस! फिर से कराई पापा से बात, शालीन-टीना के ख‍िलाफ कर रहे साजिश

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल को बूस्ट करने के लिए उनकी पिता से फोन पर बात कराई जाएगी. एक्ट्रेस की कंफेशन रूम में पिता से बात हुई. सुंबुल के पिता अपनी बेटी की शो में परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं. उन्होंने सुंबुल से कहा- बेटा आपको टीना और शालीन को उनकी औकात दिखानी है नेशनल टेलीविजन पर.

Advertisement
सुंबुल तौकीर खान सुंबुल तौकीर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

लगता है बिग बॉस मेकर्स का सुंबुल तौकीर खान पर कुछ ज्यादा ही फोकस है. तभी तो उनके गेम को संवारने के लिए हर वीकेंड उन्हें डोज दिया जाता है. कभी पापा से मिलवाया जाता है तो कभी सलमान खान उनका गेम सुधारने के लिए आईना दिखाते हैं. पर इतना सब करने के बाद भी सुंबुल नहीं मानीं तो फिर से उनके पापा को बुला लिया गया है.

Advertisement

सुंबुल की हुई पापा से बात
जी हां, अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल को बूस्ट करने के लिए उनकी पिता से फोन पर बात कराई जाएगी. जैसा कि सभी जानते हैं वीकेंड का वार में सलमान खान ने सुंबुल की तगड़ी क्लास लगाई थी. सलमान खान ने कहा था कि सुंबुल शालीन भनोट से ओब्सेस्ड हैं. सलमान की डांट सुनने के बाद सुंबुल काफी इमोशनल और लो दिखीं. अब मेकर्स ने सुंबुल के मोरेल को बूस्ट करने के लिए एक्ट्रेस की कंफेशन रूम में पिता से बात कराई. सुंबुल के पिता भी अपनी बेटी की शो में परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं. उन्होंने सुंबुल से कहा- 'बेटा आपको टीना और शालीन को उनकी औकात दिखानी है नेशनल टेलीविजन पर.'

रो पडीं सुंबुल
पिता की बात सुनकर सुंबुल काफी इमोशनल हुईं. रोते हुए सुंबुल ने कहा- पापा मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. सुंबुल के पिता ने उनका मोरेल बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने टीना और शालीन भनोट के गेम को एक्सपोज किया. सुंबुल के पिता ने शिव ठाकरे और अर्चना की तारीफ की. पिता की ये बात सुंबुल को कितनी समझ आती है इसका पता आने वाले एपिसोड्स में चल जाएगा. इससे पहले भी सुंबुल के पिता ने उन्हें टीना और शालीन से दूर रहने को कहा था. शालीन पर उनकी बेटी का तमाशा बनाने का आरोप लगाया था. तब भी सुंबुल ने पिता की बात नहीं मानी और शालीन-टीना से बातचीत जारी रखी.

Advertisement

सुंबुल के इस एक्शन को ट्रोल किया गया. वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी कई दफा सुंबुल को समझाने की कोशिश की, पर वे नहीं मानी. सुंबुल को अब फिर से मेकर्स ने फेवर किया है. पापा से दूसरी बार बात कराई. इस दफा सुंबुल क्या सच में बदलेंगी या हमेशा की तरह शालीन शालीन जपती रहेंगी? इस वीक सुंबुल के गेम पर सबकी नजरें रहेंगी. सोशल मीडिया पर सुंबुल को लेकर मिला जुला रिस्पॉन्स है. कईयों का मानना है कि सुंबुल को टारगेट किया जा रहा है. दूसरे यूजर्स ने सुंबुल को अक्सर रोने धोने, शालीन-शालीन करने पर शो से बाहर निकालने की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement