कभी Ex वाइफ दलजीत कौर पर जान छिड़कते थे शालीन भनोट, कैसे हुआ लव स्टोरी का द एंड?

शालीन और दलजीत कौर की पहली मुलाकात सेट पर हुई थी. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. 2009 में शादी की. दलजीत ने शालीन और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शादी के 6 साल बाद यानी 2015 में उनका तलाक हुआ. बेटे की खातिर दोनों जरूरत पड़ने पर साथ आते हैं. 

Advertisement
दलजीत कौर-शालीन भनोट दलजीत कौर-शालीन भनोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

रियलिटी शो बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स में शालीन भनोट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. शो में शालीन भनोट अपने गेम से नहीं बल्कि लव ट्रैक से बज क्रिएट कर रहे हैं. शालीन पर जिस तरह से बीबी हाउस की लड़कियां फिदा हो रही हैं, ऐसे में उनकी रियल लव स्टोरी को जानना बनता है ना. इस रिपोर्ट में बताते हैं शालीन की उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर संग लव स्टोरी के बारे में. कैसे वे मिले, शादी की और फिर रिश्ता टूट गया.

Advertisement

कैसे शुरू हुई थी शालीन की लव स्टोरी?
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालीन और दलजीत कौर की पहली मुलाकात टीवी शो के सेट पर हुई थी. शो में दोनों को एक दूसरे का नेचर काफी पसंद आया. वे बहुत जल्द घुले मिले. दोस्ती से शुरू हुआ उनका ये रिश्ता बहुत जल्द प्यार में बदल गया. शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. शालीन ने दलजीत को शादी के लिए प्रपोज किया और जब एक्ट्रेस ने हां कहा तो बात आगे बढ़ी. 

क्यों हुआ था दोनों का तलाक?
शालीन और दलजीत की शादी धूमधाम से हुई. परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने शादी की. 2009 में शालीन और दलजीत एक हुए. शादी के 3 साल बाद दलजीत ने बच्चे को जन्म दिया. कहा जाता है बच्चे के जन्म के बाद उनकी दूरियां मिटने की बजाय बढ़ने लगी. उनका रिश्ता सुधरने की बजाय बिगड़ता चला गया. दलजीत ने शालीन और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. फैंस जहां कल्पना कर रहे थे कि शालीन और दलजीत साथ में हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं, उन्हें दलजीत के ये आरोप सुन धक्का लगा.

Advertisement

बात इतनी बिगड़ चुकी थी कि शालीन और दलजीत का अब साथ आना संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. हालांकि दलजीत ने हमेशा इस शादी को बचाने की कोशिश की. मगर बात बिगड़ती चली गई. शादी के 6 साल बाद यानी 2015 में उनका तलाक हुआ. बेटे की खातिर दोनों जरूरत पड़ने पर साथ जरूर आते हैं. 

शालीन और दलजीत ने तलाक से पहले नच बलिए 4 में पार्टिसिपेट किया था और शो के विनर बने थे. शालीन और दलजीत अपनी लाइफ में बहुत पहले मूव ऑन कर चुके हैं. दलजीत सिंगल मदर हैं. वे अपने बेटे की परवरिश अकेले कर रही हैं. शालीन से पहले दलजीत बिग बॉस में आ चुकी हैं. मगर वे जल्दी शो से आउट हो गई थीं. दलजीत ने बिग बॉस शो को ग्रेसफुली खेला था. फैंस अब शालीन भनोट का गेम देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. किसी को शालीन का गेम पसंद आता है तो कोई उन्हें ट्रोल करता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement