'हरियाणा की शकीरा' ने बिग बॉस में पहना हिजाब, Gori Nagori शो में पढ़ती हैं नमाज?

बिग बॉस 16 में गोरी ज्यादातर वेस्टर्न और शॉर्ट ड्रेसेस में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरती दिखती हैं. गोरी के सिजलिंग लुक्स को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के लाइव फीड में गोरी को सलवार सूट में हिजाब पहने हुए देखा गया. गोरी को सलवार-सूट और हिजाब में देखकर कई घरवाले हैरान रह गए.

Advertisement
गोरी नागोरी गोरी नागोरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में 'हरियाणा की शकीरा' और फेमस डांसर गोरी नागोरी अपने स्वैग और ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों के दिल जीत रही हैं. गोरी को शो में आने के बाद खास पहचान मिली है. वे घर-घर में पॉपुलर हो चुकी हैं. बिग बॉस में गोरी ज्यादातर वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं. लेकिन अब गोरी ने हिजाब पहनकर हर किसी को हैरान कर दिया है. 

Advertisement

गोरी ने पहना हिजाब?

बिग बॉस 16 में गोरी ज्यादातर वेस्टर्न और शॉर्ट ड्रेसेस में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरती दिखती हैं. गोरी के सिजलिंग लुक्स को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के लाइव फीड में गोरी को सलवार सूट में हिजाब पहने हुए देखा गया. गोरी को सलवार-सूट और हिजाब में देखकर कई घरवाले हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने 'हरियाणा की शकीरा' को हमेशा सिजलिंग लुक में ही देखा है. वहीं, लाइव फीड में गोरी को हिजाब पहना देखकर बिग बॉस के फैंस भी हैरान हो रहे हैं. 

गोरी के इस लुक को देखकर लग रहा है कि वो नमाज पढ़ने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि नमाज के समय भी मुस्लिम धर्म की महिलाएं सिर पर इसी तरह दुपट्टा पहनती हैं, जैसे गोरी ने पहना हुआ है. हालांकि, शो में अभी तक गोरी के इस अवतार को दिखाया नहीं गया है. 

Advertisement

मुस्लिम हैं 'हरियाणा की शकीरा' गोरी

गोरी नागोरी को हिजाब पहना देखकर कई लोग हैरान हो रहे हैं. लेकिन इसमें हैरान होने की बात नहीं है, क्योंकि गोरी मुस्लिम फैमिली से ही ताल्लुक रखती हैं. राजस्थान में जन्मी गोरी का असली नाम तसलीमा बानो है. लेकिन वो गोरी नागोरी के नाम से मशहूर हैं. 

गोरी नागोरी पेशे से एक डांसर हैं. उन्हें हरियाणा की शकीरा कहा जाता है. लेकिन गोरी के लिए डांसर बनना आसान नहीं था. उनका परिवार गोरी के डांस के खिलाफ था. ऐसे में गोरी ने अपने दिल की सुनी और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए डांसिंग में अपनी पहचान बनाई. आज गोरी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement