बिग बॉस में दांव पर लगे रिश्ते, शालीन-गौतम के लिए भिड़ीं निम्रत-टीना, नॉमिनेशन टास्क से घर में आएगा 'तूफान'?

बिग बॉस 16 के घर में कुछ भी सिंपल नहीं है. इस बार नॉमिनेशन प्रक्रिया भी अलग-अलग तरह से हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करने का एक टास्क देंगे. इस टास्क में बिग बॉस का घर हॉरर हाउस में बदल जाएगा.

Advertisement
निम्रत और टीना दत्ता निम्रत और टीना दत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते हर हफ्ते बदल रहे हैं. एक पल में दुश्मन दोस्त बन जाते हैं तो दूसरे ही पल कंटेस्टेंट्स के बीच की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है. हालांकि, अभी भी कुछ घरवाले खुलकर सामने नहीं आए हैं. ऐसे में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक ऐसी दुविधा में डाल दिया है, जिससे कई लोगों को अपने और पराय की समझ हो जाएगी. 

Advertisement

बिग बॉस में बदलेगा खेल?

बिग बॉस 16 के घर में कुछ भी सिंपल नहीं है. इस बार नॉमिनेशन प्रक्रिया भी अलग-अलग तरह से हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करने का एक टास्क देंगे. इस टास्क में बिग बॉस का घर हॉरर हाउस में बदल जाएगा. दो कंटेस्टेंट्स को एक साथ खड़ा किया जाएगा, फिर दूसरे दो कंटेस्टेंट्स आपसी सहमती से किसी एक सदस्य को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे. लेकिन बिग बॉस के घर में आपसी सहमति होना बहुत मुश्किल काम है. 

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ चुका है. प्रोमो में देख सकते हैं कि टीना और निम्रत को शालीन और गौतम में से किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना है. टीना शालीन को सेव करके गौतम को नॉमिनेट करना चाहती हैं, जबकि निम्रत अपने दोस्त गौतम को बचाना चाहती हैं. ऐसे में टीना और निम्रत के बीच बहस बाजी हो जाती है.

Advertisement

गौतम ने लगाए शालीन पर आरोप

गौतम अपनी सफाई में कहते हैं- मैं किसी के साथ गेम नहीं खेल रहा हूं. शालीन डबल फेस है और सभी को ये लगता भी है. लेकिन शालीन अपने बचाव में कहते हैं कि वो शुरुआत से ईमानदार रहे हैं. वहीं, गौतम की बात पर टीना भी शालीन का बचाव करती हैं. वो कहती हैं- किसी ने शालीन के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन आपके बारे में बोला है. अपने-अपने दोस्तों को सेव करने के लिए निम्रत और टीना आपस में ही बहस करने लगती हैं. 

दोनों ही अपने दोस्तों को नॉमिनेट करने के लिए सहमत नहीं होती हैं. अब आपसी सहमति न होने का नतीजा क्या होता है, ये तो एपिसोड ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस प्रक्रिया के बाद बिग बॉस के घर के रिश्ते एक बार फिर बदलते नजर आएंगे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement