Mahadev Ka Gorakhpur Trailer: हाथ में बंदूक थामे दिखे Ravi Kishan, अमेरिका में छाने को तैयार

फिल्म “महादेव का गोरखपुर” का ट्रेलर 3 मिनट और 9 सेकेंड का है. इस फिल्म में दो युगों की कहानी का कॉम्बिनेशन दिख रहा है. रवि किशन की फिल्म के ट्रेलर में साउथ सिनेमा की झलक दिखती है. एक्टर इस फिल्म में वर्दी के साथ गेरुआ कपड़ों में काफी शानदार लुक में दिख रहे हैं.

Advertisement
रवि किशन रवि किशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

भोजपुरी सुपर स्टार और सांसद रवि किशन की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म “महादेव का गोरखपुर” का भव्य ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर में रवि किशन का भव्य रूप नजर आ रहा है. साथ ही उनके अलग-अलग शेड्स फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा करने वाले हैं. “महादेव का गोरखपुर” देश की सभी भाषाओं में बनी सबसे बड़ी थियेटर रिलीज होने वाली फिल्म बनने जा रही है. 

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर आउट
फिल्म “महादेव का गोरखपुर” का ट्रेलर 3 मिनट और 9 सेकेंड का है. इस फिल्म में दो युगों की कहानी का कॉम्बिनेशन दिख रहा है. रवि किशन की फिल्म के ट्रेलर में साउथ सिनेमा की झलक दिखती है. एक्टर इस फिल्म में वर्दी के साथ गेरुआ कपड़ों में काफी शानदार लुक में दिख रहे हैं. फिल्म में उनकी मौजूदगी और इसकी कहानी दमदार मालूम पड़ रही है. 

फिल्म को लेकर रवि किशन पहले ही दावा कर चुके हैं कि यह एक ऐतिहासिक फिल्म है और यह दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करने वाली है. फिल्म का ट्रेलर टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है. आपको बता दें कि यह भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जो पैन इंडिया लगभग 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे सिने पोलिस देशभर में रिलीज कर रही है. 

Advertisement

फिल्म को लेकर क्या बोले रवि कशिन 
फिल्म “महादेव का गोरखपुर” अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी. वहीं उत्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और बंगाल-असम में 23 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. रवि किशन ने कहा कि 'फिल्म महादेव का गोरखपुर समस्त भारत की भाषा सबसे बड़ी थियेटर रिलीज होगी. फिल्म को अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, ताकि वहां के लोग इसे देख सकें. भोजपुरी समाज और फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है.' उन्होंने कहा कि 'भोजपुरी माटी के बोली अब विश्व देखी, गोरखपुर के विश्व देखी. हर हर महादेव.'

फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी. इसके निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं. सह-निर्माता अरविंद सिंह और अमरजीत दहिया हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement