Exclusive: ‘बहुत बड़ा हीरो बनता है, गोली मार देंगे उसको’, पवन सिंह को मिली ये धमकी

भोजपुरी पावर स्टार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा कि पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू. दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे. जानें पवन सिंह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने और क्या कहा.

Advertisement
पवन सिंह को मिली धमकी (Photo: Screengrab) पवन सिंह को मिली धमकी (Photo: Screengrab)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

सलमान खान के साथ काम करना पवन सिंह के ल‍िए बड़ी मुश्किल बन गया है. पहले उन्हें धमकी म‍िली, फिर पैसों की ड‍िमांड की गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी म‍िलने के बाद एक्टर ने मुंबई पुलिस को 2 अलग-अलग शिकायत दी हैं. पवन सिंह को आखिर क्या धमकी दी गई जानते हैं. 
 

पवन सिंह से क्या कहा गया
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा कि पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू. सलमान खान के साथ काम करता है ना, मारेंगे लखनऊ में उसको. दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बबलू ने कहा कि- तुम्हें नहीं पता तो उपेंद्र कुशवाहा से पूछ लेना. और पप्पू यादव से पूछ लेना, कौन है लॉरेंस बिश्नोई. बहुत बड़ा हीरो बनता है ना पवन सिंह, उसको बोल- मेरे को फोन कॉल करने को. भाई का नंबर गूगल पर मिल जाएगा. सलमान खान के साथ काम करना इसका सपना रह जाएगा, दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं करे. 

मामले को लेकर पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से पवन सिंह से जुड़े लोगों को Whats app पर जो धमकी भरा मैसेज भेजा गया उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. कल रात में ही पवन सिंह ने बॉलीवुड सलमान खान के शो बिग बॉस में शूटिंग की थी. अब  पवन सिंह अपने मुंबई वाले घर में आराम कर रहे हैं, जबकि पुलिस द्वारा उनके घर के बाहर सुरक्षा दी गई है. इलेक्शन में प्रचार के दिनों पवन सिंह को Y+ Security दी गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

क्या है मामला
सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह को ये धमकी बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने से ठीक पहले एक फोन कॉल के जरिए दी गई थी. कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताया और पवन सिंह को शो में जाने से रोकने की कोशिश की. इस कॉल में यही कहा गया कि सलमान खान के साथ अगर मंच शेयर किया, तो आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे. पावर स्टार से मोटी रकम की डिमांड की गई.

घटना के तुरंत बाद पवन सिंह की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि धमकी कॉल में उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि, धमकी के बावजूद पवन सिंह ने बिग बॉस में शामिल होने का फैसला लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement