Advertisement

भोजपुरी

14 साल किया एक्टर को डेट, 7 फेरे लेकर भावुक हुई मशहूर एक्ट्रेस, बोली- जादू से कम नहीं ये सफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/10

टेलीविजन और भोजपुरी इंडस्ट्री में खुशी की लहर है. हो भी क्यों ना आखिर फेमस कपल संचिता बनर्जी और रुहान सापरू ने शादी कर ली है. जी हां, लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने सात फेरों के बंधन में बंधने का फैसला लिया. कपल ने शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को ट्रीट दी. 

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

  • 2/10

संचिता ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर बताया कि ये पल उनके लिए कितना खास रहा. वो लाल जोड़े में दुल्हन बनी थीं, वहीं रुहान ने आइवरी शेरवानी मैच की थी. कपल रायपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की. इस शादी का गवाह उनका पूरा परिवार और दोस्त बने. 

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

  • 3/10

फोटोज शेयर कर संचिता ने अपनी फीलिंग्स बयां की और लिखा- 14 खूबसूरत सालों के प्यार, हंसी, धैर्य और अनगिनत यादों के बाद, हमारा सपना आखिरकार सच हो गया है. हम शादीशुदा हो गए हैं.

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

Advertisement
  • 4/10

संचिता ने आगे लिखा- यह सफर किसी जादू से कम नहीं रहा. मैं सबसे पहले भोलेनाथ का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने हमें हमेशा मार्ग दिखाया, हमारी रक्षा की, और आखिरकार हमें वो पल दिया जिसका हम इतने सालों से इंतजार कर रहे थे. 

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

  • 5/10

संचिता परिवार को धन्यवाद देते हुए लिखती हैं- आपके प्यार, सहयोग और समझ के बिना यह दिन संभव नहीं होता. आपने हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया है. हमारे दोस्तों को ढेर सारा प्यार, आपने हमेशा हमें हौसला दिया, शुभकामनाएं दीं, और हर खुशी में हमारे साथ रहे. आपने इस जश्न को और भी खास बना दिया. 

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

  • 6/10

अपने पति बन चुके रुहान के सपोर्ट को याद कर संचिता और भी भावुक हो गईं और लिखा- रूहान, मेरे साथी, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे हमेशा के हमसफर- तुम्हारा शुक्रिया. हर पल मेरा साथ देने के लिए, हम पर विश्वास करने के लिए, और मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए. मैं तुमसे आज भी उतना ही प्यार करती हूं, और हमेशा करती रहूंगी.

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

Advertisement
  • 7/10

शादी संचिता का सपना था, इसे जाहिर करते हुए वो वह बताती हैं कि- यह सिर्फ एक शादी नहीं है- यह उस रिश्ते का उत्सव है जो समय, विश्वास और प्यार के साथ और भी मजबूत हुआ है. मैं बहुत भावुक और आभारी महसूस कर रही हूं. चलो, इस नए सुंदर अध्याय की शुरुआत का जश्न मनाएं. हमेशा के लिए, प्यार के लिए, और इस अनमोल बंधन के लिए. 

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

  • 8/10

मालूम हो कि कपल ने 24 अक्टूबर को सात फेरे लिए थे. हल्दी, मेहंदी जैसे सभी फंक्शन रायपुर में ही किए गए. रुहान और संचिता ने डेस्टिनेशन सिलेक्ट करने में काफी वक्त लगाया था. वो गोवा, पुणे, दमन, सिलवासा और पश्चिम बंगाल जैसे कई शहरों में गए, लेकिन उन्हें रायपुर जाते ही समझ आ गया कि यही वो जगह है जहां वो पवित्र बंधन में बंधना पसंद करेंगे. 

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

  • 9/10

रुहान और संचिता का प्लान फिलहाल हनीमून पर जाने का नहीं है. वो अपने वर्क कमिटमेंट्स में बंधे हुए हैं. लेकिन रुहान का कहना है कि जैसे ही वो प्रोजेक्ट्स खत्म होंगे, दोनों कहीं घूमने जरूर जाएंगे और काम से लंबा ब्रेक लेंगे. कपल की प्लानिंग है कि वो इस्ट इंडिया में किसी जगह हनीमून मनाएंगे. 

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

Advertisement
  • 10/10

अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए कपल ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात एक कॉस्ट्यूम ट्रायल के दौरान हुई थी. वो 14 साल से डेट कर रहे हैं. हालांकि रुहान इस बात का एहसास तब हुआ कि वो संचिता से ही शादी करना चाहते हैं, जब वो एक बार उन्हें एयरपोर्ट आईं और जाते हुए रो पड़ी थीं. 

Photo: Instagram @sanchita_banerjee23

Advertisement
Advertisement