टेलीविजन और भोजपुरी इंडस्ट्री में खुशी की लहर है. हो भी क्यों ना आखिर फेमस कपल संचिता बनर्जी और रुहान सापरू ने शादी कर ली है. जी हां, लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने सात फेरों के बंधन में बंधने का फैसला लिया. कपल ने शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को ट्रीट दी.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
संचिता ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर बताया कि ये पल उनके लिए कितना खास रहा. वो लाल जोड़े में दुल्हन बनी थीं, वहीं रुहान ने आइवरी शेरवानी मैच की थी. कपल रायपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की. इस शादी का गवाह उनका पूरा परिवार और दोस्त बने.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
फोटोज शेयर कर संचिता ने अपनी फीलिंग्स बयां की और लिखा- 14 खूबसूरत सालों के प्यार, हंसी, धैर्य और अनगिनत यादों के बाद, हमारा सपना आखिरकार सच हो गया है. हम शादीशुदा हो गए हैं.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
संचिता ने आगे लिखा- यह सफर किसी जादू से कम नहीं रहा. मैं सबसे पहले भोलेनाथ का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने हमें हमेशा मार्ग दिखाया, हमारी रक्षा की, और आखिरकार हमें वो पल दिया जिसका हम इतने सालों से इंतजार कर रहे थे.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
संचिता परिवार को धन्यवाद देते हुए लिखती हैं- आपके प्यार, सहयोग और समझ के बिना यह दिन संभव नहीं होता. आपने हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया है. हमारे दोस्तों को ढेर सारा प्यार, आपने हमेशा हमें हौसला दिया, शुभकामनाएं दीं, और हर खुशी में हमारे साथ रहे. आपने इस जश्न को और भी खास बना दिया.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
अपने पति बन चुके रुहान के सपोर्ट को याद कर संचिता और भी भावुक हो गईं और लिखा- रूहान, मेरे साथी, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे हमेशा के हमसफर- तुम्हारा शुक्रिया. हर पल मेरा साथ देने के लिए, हम पर विश्वास करने के लिए, और मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए. मैं तुमसे आज भी उतना ही प्यार करती हूं, और हमेशा करती रहूंगी.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
शादी संचिता का सपना था, इसे जाहिर करते हुए वो वह बताती हैं कि- यह सिर्फ एक शादी नहीं है- यह उस रिश्ते का उत्सव है जो समय, विश्वास और प्यार के साथ और भी मजबूत हुआ है. मैं बहुत भावुक और आभारी महसूस कर रही हूं. चलो, इस नए सुंदर अध्याय की शुरुआत का जश्न मनाएं. हमेशा के लिए, प्यार के लिए, और इस अनमोल बंधन के लिए.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
मालूम हो कि कपल ने 24 अक्टूबर को सात फेरे लिए थे. हल्दी, मेहंदी जैसे सभी फंक्शन रायपुर में ही किए गए. रुहान और संचिता ने डेस्टिनेशन सिलेक्ट करने में काफी वक्त लगाया था. वो गोवा, पुणे, दमन, सिलवासा और पश्चिम बंगाल जैसे कई शहरों में गए, लेकिन उन्हें रायपुर जाते ही समझ आ गया कि यही वो जगह है जहां वो पवित्र बंधन में बंधना पसंद करेंगे.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
रुहान और संचिता का प्लान फिलहाल हनीमून पर जाने का नहीं है. वो अपने वर्क कमिटमेंट्स में बंधे हुए हैं. लेकिन रुहान का कहना है कि जैसे ही वो प्रोजेक्ट्स खत्म होंगे, दोनों कहीं घूमने जरूर जाएंगे और काम से लंबा ब्रेक लेंगे. कपल की प्लानिंग है कि वो इस्ट इंडिया में किसी जगह हनीमून मनाएंगे.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23
अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए कपल ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात एक कॉस्ट्यूम ट्रायल के दौरान हुई थी. वो 14 साल से डेट कर रहे हैं. हालांकि रुहान इस बात का एहसास तब हुआ कि वो संचिता से ही शादी करना चाहते हैं, जब वो एक बार उन्हें एयरपोर्ट आईं और जाते हुए रो पड़ी थीं.
Photo: Instagram @sanchita_banerjee23