Advertisement

भोजपुरी

10वीं पास हैं पवन सिंह, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने ने बदली किस्मत, कैसे बनें पावर स्टार

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • 1/8

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. आज कल वो अपनी मैरिड लाइफ को लेकर हेडलाइंस में हैं. पावर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विवादों के बीच पवन सिंह के संघर्ष पर भी बात हो रही है. आइए जानते हैं कि टूटी-फूटी इंग्लिश बोलने वाले पवन सिंह करोड़ों के मालिक कैसे बने. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

  • 2/8

पवन सिंह का जन्म बिहार के जोखड़ी गांव में हुआ था. पवन सिंह को बचपन से ही म्यूजिक का शौक था. उन्होंने अपने चाचा से हारमोनियम की बारीकियां सीखीं और लोकल प्रोग्राम्स में परफॉर्मेंस देने लगे. 
 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

  • 3/8

भोजपुरी स्टार ने 2024 में चुनाव आयोग को हलफनामा पेश किया था, जिसमें उन्होंने अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन शेयर की थी. हलफनामे के मुताबिक, पवन सिंह ने 2004 में भोजपुर के आदर्श जनता प्राइमरी संस्कृत स्कूल से 10वीं क्लास की परीक्षा पास की थी. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

Advertisement
  • 4/8

10वीं पास करने के बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस म्यूजिक पर शिफ्ट कर लिया. पवन सिंह का पहला एलब्म 'ओढ़निया वाली' था, जो उन्होंने 2007 में लॉन्च किया था. उनके एलब्म को फैन्स का मिला-जुला रिसपॉन्स मिला. 
 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

  • 5/8

पवन सिंह के नसीब में खूब सफलता लिखी थी. इसलिए जब 2008 में उनका ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाना आया, तो इसने देश-विदेश हर जगह गर्दा उड़ा दी. इसके बाद पवन सिंह के फिल्म, गाने और स्टेज शोज का सिलसिला शुरू हुआ. 

 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

  • 6/8

धीरे-धीरे भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह अपना दबादबा बनाते गए. उन्होंने अपनी गायिकी और अभिनय से लोगों को दीवाना बना दिया. एक्टिंग में गर्दा उड़ाने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. हाल ही में वो राइज एंड फॉल शो में नजर आए थे. जहां उन्होंने अपने देसी अंदाज से सबका दिल जीत लिया. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

Advertisement
  • 7/8

चुनावी हलफनामे के अनुसार, पवन सिंह की नेट वर्थ 16.75 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 2022-23 में आय 51 लाख, पिछले 5 सालों में 16-51 लाख है. रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुरी स्टार पर करीब एक करोड़ रुपये का कर्ज भी है. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

  • 8/8

आगे बढ़ते हुए पवन सिंह ने पर्सनल और प्राफेशनल लाइफ में कई दिक्कतें झेलीं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर इस्तेमाल किया. छोटी सी जगह से निकलकर उन्होंने बड़ा नाम कमाया. आज उनके चाहने वालों को उन पर गर्व है. उन्होंने ना सिर्फ अपना, बल्कि भोजपुरी सिनेमा में कई स्टार्स का करियर संवारा.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

Advertisement
Advertisement