बिहार में चल रहे उपचुनाव में चार विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में मतदाताओं का उत्साह जनरल इलेक्शन की तुलना में कम देखने को मिल रहा है. वहीं, कई राजनीतिक पार्टियों में परिवारवाद का असर भी नजर आ रहा है, जहां कई परिवारों के सदस्यों को टिकट दिया गया है. हालांकि, इन सबके बीच चुनावी मुकाबला अभी भी अपनी पूरी ताकत से जारी है.