उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ खटीमा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार भुवन कापड़ी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं. आजतक संवाददाता दिलीप सिंह से बात करते हुए जब ये सवाल पुछा कि किन चीजों को ध्यान में रखकर जनता को आपको वोट करना चाहिए तो उन्होंने बताया कि महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली साथ ही किसान बिल एक बड़ा मुद्दा होना चाहिए. आज आम आदमी का चूल्हा जल पाना मुश्किल है और युवा बेरोजगारी से परेशान है. इस वीडियो में देखें कि और क्या बोले भुवन कापड़ी.