यूपी में सियासत का पारा जितनी तेज़ी से चढ़ रहा है. नेताओं की भाषा का संयम उतनी ही तेज़ी से गिर रहा है. ताजा नाम है समाजवादी पार्टी के सांसद किरणमयी नंदा का. बीजेपी की आलोचना करते हुए उन्होंनेपीएम की एक अलग ही फुलफॉर्म बता दी.
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद किरणमयी नंदा पुराने नेता हैं. उन्हें कई चुनावों का तजुर्बा है. आजकल यूपी में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी जान से जुटे हैं. लेकिन शायद चुनावी दबाव ही है कि बीजेपी पर बरसते-बरसते भाषा की पटरी से उतर गए.