उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ सदर सीट से कृष्णा पटेल चुनाव लड़ रही हैं. कृष्णा पटेल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं और उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल बीजेपी के साथ हैं. बीजेपी के प्रत्याशी प्रमुख व्यवसायी राजेंद्र कुमार यहां से कृष्णा पटेल को चुनौती दे रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया ने उनके लिए सीट नहीं छोड़ी बल्कि ये अपना दल का ही प्रत्याशी है जो बीजेपी के चुनाव चिह्न ओर लड़ रहा है. पटेल वोटों को हासिल करने की लड़ाई में इस बार कृष्णा पटेल अपना दावा मज़बूत मानती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.