उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में मैनपुरी की सीटों पर घमासान मचा हुआ है. मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस बार मैनपुरी की चारों सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी जिसने यहां अपने कोई भी प्रत्याशी को नहीं उतरा है वो सपा के समर्थन में है. इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने आजतक पर बातचीत के दौरान आरोप लगते हुए कहा कि 28 साल पहले राममंदिर के कारसेवकों पर भाजपा ने गोलियां चलवाईं थी. बहरहाल, BJP ने समाजवादी के गढ़ में अखिलेश को ललकारने के लिए केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल को उतारकर करहल के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. देखिये.
BJP has made the battle of Karhal more interesting by fielding SP Singh Baghel. BJP is quite confident about their victory in Karhal. Meanwhile, during a debate on AajTak, Congress spokesperson alleged BJP of attacking the Karsevaks 28 years ago. Watch this video.