उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. अमेठी से आशीष शुक्ला को टिकट दिया गया है. जबकि घोसी से प्रियंका यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 45 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की. दयाशंकर को बलिया से टिकट दिया गया है. दयाशंकर सिंह की पत्नी और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का सरोजिनीनगर से टिकट काट दिया गया था. वहीं, अमेठी के राजा संजय सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. इससे पहले संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह इस सीट से विधायक थीं, लेकिन इस बार गरिमा सिंह का टिकट काटकर संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
बड़बोले नेताओं के कटे टिकट
बलिया के बेरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह जोकि अपने बड़बोले बयानों के लिए चर्चा में रहते थे, उनकी जगह इस बार आनंद स्वरूप शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि, चर्चा है कि सुरेंद्र सिंह निर्दलीय नामांकन कर सकते हैं. वे 8 फरवरी को अपनी सीट बैरिया से ही निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं.
यूपी में 7 चरणों में मतदान
यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में मतदान होना है. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरा, 20 फरवरी को तीसरा, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को 5वां, 3 मार्च को 6वां चरण होगा. आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
मौसमी सिंह / सुप्रिया भारद्वाज