UP Election: कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, अमेठी से आशीष शुक्ला को टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. अमेठी से आशीष शुक्ला को टिकट दिया गया है. जबकि घोसी से प्रियंका यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मौसमी सिंह / सुप्रिया भारद्वाज

  • लखनऊ,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
  • इस लिस्ट में 10 महिलाओं को दिया गया टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. अमेठी से आशीष शुक्ला को टिकट दिया गया है. जबकि घोसी से प्रियंका यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. 


बीजेपी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 45 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की. दयाशंकर को बलिया से टिकट दिया गया है. दयाशंकर सिंह की पत्नी और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का सरोजिनीनगर से टिकट काट दिया गया था. वहीं, अमेठी के राजा संजय सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. इससे पहले संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह इस सीट से विधायक थीं, लेकिन इस बार गरिमा सिंह का टिकट काटकर संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. 

Advertisement

बड़बोले नेताओं के कटे टिकट
बलिया के बेरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह जोकि अपने बड़बोले बयानों के लिए चर्चा में रहते थे, उनकी जगह इस बार आनंद स्वरूप शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि, चर्चा है कि सुरेंद्र सिंह निर्दलीय नामांकन कर सकते हैं. वे 8 फरवरी को अपनी सीट बैरिया से ही निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं. 

यूपी में 7 चरणों में मतदान
यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में मतदान होना है. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरा, 20 फरवरी को तीसरा, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को 5वां, 3 मार्च को 6वां चरण होगा. आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement