Panchayat Aaj Tak UP 2021: पंचायत आजतक के मंच पर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात की. साथ ही शिवपाल ने ये भी साफ कर दिया कि वे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ व्यूह रचना में अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले.
शिवपाल सिंह यादव से जब इस बाबत सवाल किया गया कि उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. इस पर शिवपाल ने कहा कि हमने विधानसभा में भी मुख्यमंत्री को लेकर कहा था कि योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि नौकरशाही पर उनका जोर नहीं चल रहा. योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं लेकिन यूपी में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा.
ये भी पढ़ें- पंचायत आज तक 2021: नेता जी की बात मानी जाती तो तस्वीर और होती, सपा मेरी पहली प्राथमिकता- शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी और उसकी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी लेकर आई कि देश में अब एक कर होगा. केंद्र सरकार ने नोटबंदी किया कि काला धन पर लगाम लगेगी. ये दोनों कदम फेल सिद्ध हुए. शिवपाल ने कहा कि कोरोना काल में भी बीजेपी की सरकार पूरी तरह से विफल रही है. बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.
ये भी पढ़ें- पंचायत आजतक 2021: समाजवादी पार्टी प्राथमिकता, नहीं तो किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन बनाएंगे: शिवपाल
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी से लड़ने के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों को, सभी सेक्यूलर दलों को एक साथ आना होगा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी सेक्यूलर दल एक साथ आकर साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ें. उन्होंने साथ ही ये भी साफ किया कि वे किसी दल से गठबंधन करके ही चुनाव लड़ेंगे.
aajtak.in