'बीजेपी को हटाना है और अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना है', राजभर ने बताई 'मन की बात'

समाजवादी पार्टी (SP) के साथ गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है, तो अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अगर  2022 में सत्ता में आती है, तो वह जाति जनगणना करेगी और समाज के सभी वर्गों को उनकी संख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व देगी.

Advertisement
ओमप्रकाश राजभर ओमप्रकाश राजभर

aajtak.in

  • बलिया ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • "सपा अगर सत्ता में आई तो जाति जनगणना होगी"
  • "ओवैसी 100 सीटें मांगते हैं तो गठबंधन कैसे होगा''

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om prakash Rajbhar) ने रविवार को आगामी विधानसभा को लेकर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि हमारा मकसद बीजेपी को हटाना और अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) को मुख्यमंत्री बनाना है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अगर  2022 में सत्ता में आती है, तो वह जाति जनगणना करेगी और समाज के सभी वर्गों को उनकी संख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व देगी.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक समाजवादी पार्टी (SP) के साथ गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है, तो अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे. वहीं मथुरा में भगवान श्री कृष्ण मंदिर के संबंध में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) की हालिया टिप्पणी पर राजभर ने उन्हें "भाजपा का तोता" कहा.

बता दें कि केशव प्रसाद मोर्य ने हाल ही में ट्वीट किया था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण का काम जारी है. मथुरा की तैयारी है. बता दें कि मथुरा को भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है और कुछ हिंदू संगठनों की ओर से दावा किया जाता रहा है कि "वास्तविक जन्मस्थान" मंदिर के बगल में बनी औरंगजेब युग की मस्जिद के अंदर स्थित है.

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के साथ गठबंधन के बारे में एसबीएसपी प्रमुख राजभर ने कहा कि ओवैसी को पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए अपना मन बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी 100 सीटों की मांग करते हैं, तो उनके साथ गठबंधन कैसे हो सकता है.

Advertisement

एआईएमआईएम ने घोषणा की थी कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में एसबीएसपी और भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठजोड़ कर 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह मोर्चा भाजपा के पूर्व सहयोगी राजभर के नेतृत्व वाले औऱ समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों का मोर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement