Govind Nagar Assembly Seat: बीजेपी का गढ़ रही है ये सीट, इस बार क्या होगा?

गोविंद नगर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. इस सीट से बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार भी अपने निवर्तमान विधायक सुरेंद्र मैथानी पर ही दांव लगाया है.

Advertisement
यूपी Assembly Election 2022 गोविंद नगर विधानसभा सीट यूपी Assembly Election 2022 गोविंद नगर विधानसभा सीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • कानपुर नगर जिले की सीट है गोविंद नगर विधानसभा
  • बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी हैं गोविंद नगर सीट से विधायक

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले की एक विधानसभा सीट है गोविंद नगर विधानसभा सीट. कानपुर नगर जिले की गोविंद नगर विधानसभा सीट कभी एशिया की सबसे बड़ी विधानसभा सीट हुआ करती थी. गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में ही कानपुर के पनकी और दादानगर जैसे औद्योगिक इलाके भी हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरी भाषी मतदाताओं की तादाद अच्छी खासी है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

गोविंद नगर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ रही है. इस विधानसभा सीट के लिए साल 1951 और 1957 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ब्रह्मदत्त दीक्षित, 1962 और 1974 में कम्युनिस्ट पार्टी के संत सिंह यूसुफ, 1967 और 1969 में कांग्रेस के प्रभाकर त्रिपाठी, 1977 में जनता पार्टी के गणेश दत्त वाजपेयी, 1980 और 1985 में कांग्रेस के विलायती राम कत्याल विधायक निर्वाचित हुए.

ये भी पढ़ें- Bangarmau Assembly Seat: 2017 में जीते थे कुलदीप सेंगर, बीजेपी बचा पाएगी सीट?

गोविंद नगर विधानसभा सीट से साल 1989 से 1996 तक, लगातार चार बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे. बाल चंद्र मिश्रा सूबे की सरकार में मंत्री भी रहे. साल 2002 में कांग्रेस के अजय कपूर ने बीजेपी के बाल चंद्र मिश्रा को हरा दिया. अजय कपूर 2007 में भी गोविंद नगर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2008 के परिसीमन के बाद इस सीट का भूगोल बदला. 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्यदेव पचौरी को इस सीट से टिकट दिया. सत्यदेव पचौरी ने ये सीट फिर से बीजेपी की झोली में डाल दी.

Advertisement

2017 का जनादेश

गोविंद नगर विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से सत्यदेव पचौरी पर भरोसा किया. बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अंबुज शुक्ला को 71509 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था. सत्यदेव पचौरी के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी विधायक निर्वाचित हुए.

सामाजिक ताना-बाना

गोविंद नगर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. इस विधानसभा सीट की गिनती उन सीटों में होती है जहां ब्राह्मण मतदाताओं की बहुलता है. गोविंदनगर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

गोविंद नगर सीट से विधायक बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी का विकास के दावे कर रहे हैं. बीजेपी ने इस दफे भी सुरेंद्र मैथानी को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement