'बाप-दादा की सीट...', राहुल गांधी पर क्यों भड़के AIMIM चीफ औवेसी?

असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा- वह हैदराबाद आकर हम पर इल्जाम लगाते हैं. कांग्रेस उनको जनेऊधारी भी कहती है. तुम यहां-वहां जाकर मुझे पुकारते हो...आओ हैदराबाद और लड़ो मुझसे. तुम सारे चुनाव हारोगे मेरे लाल.

Advertisement
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

तेलंगाना में चुनावी सरगर्मियां अपने शबाब पर हैं. सभी राजनीतिक​ दल प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कांग्रेस भी तेलंगाना में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है. पार्टी के लिए अब तक राहुंल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी प्रचार करने तेलंगाना आ चुके हैं. कुछ दिन पहले तेलंगाना में कैम्पेन के दौरान राहुल ने एक जनसभा में AIMIM पर विभिन्न राज्यों में बीजेपी से पैसे लेकर कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया था. अब असदुद्दीन ओवैसी ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है.

Advertisement

ओवैसी ने हैदराबाद के नामपल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'ये अपने बाप की सीट हार गए. दादा की सीट हार गए और हैदराबाद आकर हम पर इल्जाम लगाते हैं. कांग्रेस उनको जनेऊधारी भी कहती है. तुम यहां-वहां जाकर मुझे पुकारते हो...आओ हैदराबाद और लड़ो मुझसे. तुम सबको ले आओ और बजाओ अपना बाजा यहां...हैदराबाद आओ और लड़ो मुझसे, तुम सारे चुनाव हारोगे मेरे लाल.' तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होने हैं, नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.

'राहुल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें, फिर भी हैदराबाद से हार जाएंगे'

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'आप (राहुल गांधी) सभी को यहां लाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें. लेकिन फिर भी आप हैदराबाद से हार जाएंगे. हैदराबाद की जनता आपको हरा देगी. आप लोकसभा और विधानसभा चुनाव...दोनों में हारेंगे.' ओवैसी ने कहा कि मुझे यकीन है कि तेलंगाना की आवाम मजलिस के 9 उम्मीदवारों को विधायक बनाएगी और तीसरी मर्तबा केसीआर राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे.

Advertisement

'राहुल को टोपी और दाढ़ी से नफरत, इसलिए लगाते हैं ऐसे आरोप'

इसके पहले 3 नवंबर को हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि राहुल गांधी उनकी धार्मिक पहचान के प्रति नफरत के कारण उन पर ऐसे आरोप लगाते हैं. तब एआईएमआईएम चीफ ने राहुल गांधी से पूछा था कि क्या उन्होंने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के लिए भाजपा से पैसे लिए थे? उन्होंने कहा था, 'क्योंकि मेरा नाम असदुद्दीन है. क्योंकि, मेरे चेहरे पर दाढ़ी है और मैं टोपी पहनता हूं, इसलिए आप मुझ पर पैसे लेने का आरोप लगाते हैं. यह इस नाम और उसके खिलाफ आपकी नफरत है. आपको दाढ़ी और टोपी पहनने वालों से नफरत है. इसलिए आप मुझ पर ऐसे आरोप लगाते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement