राजस्थान चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत! टिकट कटने से खफा नेता ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

बीजेपी नेता आशा मीणा ने बगावती रुख अपनाते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आशा मीणा ने अपने समर्थकों के साथ आज त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए और चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. बीजेपी नेता आशा मीणा के बागी होने से किरोड़ीलाल मीणा के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सुनील जोशी

  • सवाई माधोपुर,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियों में मान-मनौव्वल और अपने लाभ के लिए एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. सवाई माधोपुर में बीजेपी खेमे में आज बगावत खुलकर सामने आ गई. बीजेपी ने बीते दिनों जहां राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा को सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया, तो दूसरी ओर भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रहीं आशा मीणा का टिकट काट दिया. टिकट कटने के बाद बीजेपी नेता आशा मीना ने सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

बीजेपी नेता आशा मीणा ने बगावती रुख अपनाते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आशा मीणा ने अपने समर्थकों के साथ आज त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए और चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. बीजेपी नेता आशा मीणा के बागी होने से किरोड़ीलाल मीणा के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं. आशा मीणा ने इस अवसर पर कहा कि अब सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. साथ ही कहा कि जनता के सहयोग से चुनाव भी जीतेंगी. कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष झोली फैलाकर जीत का आशीर्वाद मांगा.

बता दें कि भाजपा की दो लिस्ट जारी हो चुकी हैं. लिस्ट में नाम कटने से नाराज विधायक लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं पार्टी डैमेज कंट्रोल में लगी है. इसलिए पार्टी की तीसरी सूची भी अटक गई है. सूत्रों की मानें तो 28 अक्टूबर से पहले तीसरी सूची जारी होने की संभावना जताई गई है. भाजपा ने 124 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

Advertisement

पहली दूसरी सूची में स्थानीय नेताओं ने विरोध किया. जमकर हंगामा में हुए टिकट कटने से नाराज विधायक व नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उदयपुर, बूंदी, सांगानेर, जैतारण, चाकसू, तिजारा, अलवर, थानागाजी ऐसी सीट हैं. जहां खुलकर विरोध सामने आ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement