मायावती का वार- कांग्रेस को दलितों पर पूरा भरोसा नहीं, चन्नी को CM बनाना चुनावी हथकंडा

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले को लेकर मायावती ने कांग्रेस पर वार किया.

Advertisement
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो) बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • बसपा प्रमुख मायावती का कांग्रेस पर वार
  • कांग्रेस को दलितों पर पूरा भरोसा नहीं: मायावती

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. 

मायावती ने साफ कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को सिर्फ कुछ वक्त के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना कांग्रेस का कोरा चुनावी हथकंडा है. कांग्रेस (Congress) आने वाला चुनाव भी गैर-दलित की अगुवाई में लड़ने की बात कर रही है, जो बताता है कि कांग्रेस दलितों पर पूरा भरोसा नहीं करती है. 

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस फैसले से दलितों को सावधान रहना है, कांग्रेस पार्टी बसपा और अकाली दल के गठबंधन से घबरा गई है. 

Advertisement

'मजबूरी में याद आते हैं दलित'

बसपा प्रमुख ने कहा कि राजनीतिक दलों को मुसीबत और मजबूरी में ही दलित याद आते हैं. जब भारतीय संविधान बनाने का वक्त आया, तब अगर जवाहर लाल नेहरू एंड कंपनी के पास कोई और काबिल आदमी होता तो ये बाबा साहेब अंबेडकर को संविधान बनाने की ज़िम्मेदारी नहीं देते. 

मायावती ने कहा कि अगर बाबा साहेब संविधान ना बनाते तो देश में दलित और अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित नहीं होते. 

बीजेपी पर भी बरसीं मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी में कुछ वक्त बाद ही चुनाव होना है, बीजेपी भी यहां पर ओबीसी समाज के प्रति प्रेम दिखा रही है. ये पूरा हवाहवाई है, अगर ये सच होता तो केंद्र और बीजेपी की दूसरी सरकारें सरकारी नौकरियों में इन्हें नौकरी दे चुकी होती. अगर ओबीसी के प्रति बीजेपी के मन में ईमानदारी होती, तो ये जातीय जनगणना को स्वीकार कर लिया होता.

मायावती ने कहा कि बीजेपी और अन्य सभी जातिवादी पार्टी ओबीसी समुदाय की गिनती करवाने घबरा रही है, जैसे मंडल कमीशन के वक्त में हुआ था. 

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव होने में कुछ वक्त बचा है, उससे पहले कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है. कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस चुनावों में नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement