बिहार चुनावों के मद्देनजर, AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रणनीति का खुलासा हुआ है. ओवैसी की बिहार यूनिट ने 11 उम्मीदवारों के नाम उनके पास भेजे हैं, लेकिन अभी तय नहीं है कि कितने उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. बिहार की यूनिट ने कहा है कि वे 11 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इसका फाइनल कॉल लेना अभी बाकी है.