'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...' रायबरेली की रैली में सोनिया गांधी की भावुक अपील

रायबरेली में भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, "मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा.'

Advertisement
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भावुक अपील की और कहा कि 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. ये आप को निराश नहीं करेगा.' कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है.' राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी प्रत्याशी हैं. शुक्रवार को जनसभा के दौरान जब सोनिया गांधी मौजूद भीड़ को संबोधित कर रही थीं तो इस दौरान मंच पर बेटी प्रियंका और राहुल गांधी भी उनके साथ ही खड़े थे. 

Advertisement

आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दियाः सोनिया गांधी
रायबरेली में भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, "मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा.'

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का भी किया जिक्र
इस दौरान सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया. सोनिया गांधी ने कहा कि, 'इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी. मैंने उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है. उनके मन में आपके लिए असीम लगाव था. मैंने राहुल और प्रियंका को भी वही शिक्षा दी है जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी. सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो. अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए जिससे भी लड़ना पड़े, लड़ जाओ. डरना मत.. क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं बहुत मजबूत हैं. '

Advertisement

गांधी परिवार की परंपरागत सीट
देश के पहले लोकसभा चुनाव में फिरोज गांधी रायबरेली से लड़े थे. कहा जाता है कि तब कांग्रेस के दिग्गज नेता रफी अहमद किदवई ने फिरोज गांधी से रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने को कहा था. स्वीडिश लेखक Bertil Falk की किताब Feroze: The Forgotten Gandhi में इस बात का जिक्र है. रायबरेली सीट नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से फिरोज गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू और सोनिया गांधी तक संसद पहुंचते रहे हैं. अब सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जा चुकी हैं और इस बार राहुल गांधी रायबरेली सीट से उम्मीदवार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement