पूर्णिया: तेजस्वी के सामने रोड शो रोककर लगाए 'पप्पू यादव जिंदाबाद' के नारे, बीमा भारती समर्थकों से झड़प

पूर्णिया में तेजस्वी की रैली के दौरान पप्पू यादव और बीमा भारती के समर्थक आपस में भिड़ गए. पप्पू यादव के समर्थकों ने बीमा भारती की रैली में आए कई वाहनों को रुकवा कर पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए इस दौरान दोनों तरफ गरमागर्मी हो गई.

Advertisement
पप्पू यादव के समर्थक नारेबाजी करते हुए पप्पू यादव के समर्थक नारेबाजी करते हुए

अमित सिंह

  • पटना,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव मैदान में उतरे हैं,और यहीं पर तेजस्वी यादव ने पूरा जोर लगा दिया है, अब पप्पू यादव और आरजेडी में आपसी टकराव दिख रहा है. पूर्णिया के आर एन साह चौक पर, मंगलवार रात 10 बजे तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के लिए रोड शो कर रहे थे.

इसी दौरान जब रोड शो शहर के आर एन साह चौक पर पहुंचा जहां पप्पू यादव के कार्यकर्ता चौक पर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर खड़े थे. जैसे ही तेजस्वी यादव रोड शो करते हुए यहां पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

समर्थकों ने की नारेबाजी

इसी दौरान पप्पू यादव के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के सामने 'पप्पू यादव जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे. इसके बाद बीमा भारती के समर्थकों ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई. पप्पू यादव के समर्थकों ने बीमा भारती की रैली में शामिल कई वाहनों को रुकवा दिया, आक्रोषित समर्थकों ने कई वाहनों पर तोड़फोड़ भी कर दी जिसका वीडियो सामने आया है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं अर्जुन हूं... तेजस्वी ने लिखी इस महाभारत की कहानी, खत्म मैं करूंगा’, जानिए क्यों बोले पप्पू यादव

इस झड़प पर पप्पू यादव के एक समर्थक ने कहा, 'तेजस्वी यादव जी का दिमाग खराब हो गया है, उसको रांची में इलाज करवाना चाहिए. पुत्र मोह के बाद अब अब पुत्री मोह में फंसे हुए हैं. पूर्णिया ही उनको दिखता है. 42 विधायक, 6 एमएलसी लेकर बैठे हैं. तेजस्वी को पूर्णिया नहीं, रांची जाने की आवश्यकता है.

Advertisement

पूर्णिया में क्या बोले थे तेजस्वी?
पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से यह साफ कर दिया कि उन्हें अपने प्रत्याशी की जीत से ज्यादा दिलचस्पी पप्पू यादव की हार में हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बड़ी लड़ाई है. किसी एक के धोखे में नहीं आना है. यहां सिर्फ दो धड़ा है एक INDIA और दूसरा NDA या तो बीमा भारती को चुनिए या फिर एनडीए को जिता दीजिए.

पूर्णिया में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस सीट पर पप्पू यादव ने निर्दलीय ठोकी है तो वहीं आरजेडी की ओर से बीमा भारती को उतारा गया है, जोकि जेडीयू से आरजेडी में शामिल हुई हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू के सिंबल पर संतोष कुमार कुशवाहा मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी की राह क्लियर रखने की 'लालू नीति'? कन्हैया और पप्पू यादव के खिलाफ लालू फैमिली की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement