पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में मतदान संपन्न हो गया है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आ गया है. पंजाब के 2 करोड़ 14 लाख मतदाताओं ने अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि के लिए मतदान किया. सूबे के चुनावी रण में इस बार 328 उम्मीदवार हैं.
बता दें कि पंजाब में 4 बार की सांसद परनीत कौर, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल और रवनीत सिंह बिट्टू भी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा और शिरोमणि अकाली दल 1996 के बाद पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में एनडीए गठबंधन को 26 फीसदी वोट शेयर मिलने के अनुमान है, जबकि इंडिया ब्लॉक के खाते में 31 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. अगर सीटों की बात करें तो पंजाब की 13 में से 2 से 4 सीटें एनडीए गठबंधन और इंडिया ब्लॉक को कांग्रेस को 7 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि AAP को 0-2 सीटें, शिरोमणि अकाली दल को 2-3 और निर्दलीय के खाते में 1 सीट जाने का अनुमान है.
एग्जिट पोल के आकड़ों के मुताबिक पंजाब में एनडीए के वोट शेयर में 16 फीसदी का इजाफा होता दिख रहा है. लिहाजा NDA को 26 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. अगर बात इंडिया ब्लॉक की करें तो इनके वोट शेयर में पिछली बार की तुलना में 9 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. मतलब INDIA के खाते में 31 फीसदी वोट शेयर आ सकता है. वहीं शिरोमणि अकाली दल इस बार अलग चुनाव लड़ रहा है, शिअद ने पिछला चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ा था. शिअद के वोट शेयर में 7 फीसदी की गिरावट हो सकती है, और उनके खाते में 20 फीसदी वोट शेयर आ सकता है. बात आम आदमी पार्टी की करें तो पार्टी के खाते में 18 फीसदी वोट शेयर जा सकता है.
पंजाब में सीटों के गणित की बात करें तो यहां एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के खाते में 2-4 सीटें, कांग्रेस के खाते में 7-9 सीटें, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 2-3 सीटें और आम आदमी पार्टी की झोली में 0-2 सीटें आने का अनुमान है.
बता दें कि कांग्रेस इस बार अपनी गारंटियों के साथ चुनाव मैदान में है, जबकि आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने 2 साल के काम के जरिए लोगों से वोट मांग रही है, जबकि बीजेपी पंजाब में पीएम मोदी के भरोसे चुनावी रण जीतना चाहती है. बता दें कि सूबे में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल मुख्य दावेदार हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भले ही दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ा हो, लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी खड़े किए हैं.
5.8 लाख लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार हुआ Exit Poll
बता दें कि इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के 912 सर्वे कर्मियों ने 43 दिनों में 22 हजार 288 गावों और शहरों का दौरा किया. इस दौरान देश की 543 लोकसभा और 3607 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर 5.8 लाख लोगों से बातचीत की है.
पिछले चुनाव का हाल
2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में यूपीए गठबंधन ने 13 में से 8 सीटें अपनी झोली में डाली थीं. जबकि एनडीए गठबंधन (बीजेपी- शिरोमणि अकाली दल) ने 4 सीटें जीती थीं. इसमें बीजेपी ने 2 और शिअद ने 2 सीटें अपने नाम की थीं. जबकि एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई थी.
aajtak.in