पावभाजी बेचने वाले कुशेश्वर चौथी बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव, राष्ट्रपति इलेक्शन के लिए भी करना चाहते थे नामांकन

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में पावभाजी की रेहड़ी लगाने वाले कुशेश्वर भगत लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कुशेश्वर इससे पहले तीन बार लोकसभा, दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार उनका कहना है कि वे 12 लाख वोटों से जीतेंगे और जनता की सेवा करेंगे.

Advertisement
पावभाजी की रेहड़ी लगाते हैं कुशेश्वर भगत. पावभाजी की रेहड़ी लगाते हैं कुशेश्वर भगत.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

गुरुग्राम लोकसभा सीट से इस बार मशहूर पावभाजी बेचने वाला शख्स चुनावी मैदान में उतरा है. यह शख्स 3 बार लोकसभा और 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है, लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा. इस शख्स के पास हाथों का हुनर है. इनकी पावभाजी के लोग दीवानें हैं. इन्होंने गुड़गांव लोकसभा सीट से 12 लाख वोटों से जीतने का दावा ठोंका है. इनका नाम कुशेश्वर भगत है, जो गुरुग्राम के सिविल लाइन में पावभाजी की रेहड़ी लगाते हैं.

Advertisement

लोकसभा 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में गुड़गांव लोकसभा की बात की जाए तो इस बार 26 प्रत्याशियों ने यहां से नामांकन दाखिल किया है. इनमें कुशेश्वर भगत भी शामिल हैं, जो 3 बार लोकसभा, 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. कुशेश्वर भगत अपने हाथ की बनाई हुई पावभाजी को लेकर इलाके में मशहूर हैं.

यह भी पढ़ें: 'हिंदू घटा तो देश बंटा, 4 बीवी-40 बच्चे नहीं चलेंगे...', "'हिंदू घटा तो देश बंटा, 4 बीवी-40 बच्चे नहीं चलेंगे...', उन्नाव से BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान

कुशेश्वर कई साल से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पावभाजी की रेहड़ी लगा रहे हैं. उनकी पावभाजी के लोग दीवाने हैं. गुड़गांव लोकसभा से इस बार कुशेश्वर ने हुंकार भरी है. उन्होंने दावा किया है कि वह इस बार 12 लाख वोटों से जीतकर जनता की सेवा करेंगे. उनका कहना है कि गुरुग्राम की जनता अब बदलाव चाहती है.

Advertisement

कुशेश्वर ने कहा कि गुड़गांव लोकसभा में 9 विधानसभाएं हैं. 9 विधानसभाओं में 900 समस्याएं है, लेकिन उनका हाल करने वाला कोई नहीं है. बीस साल से राज कर रहे नेताओं का मोह जनता के अंदर से खत्म हो गया है. अब जनता कहीं न कहीं बदलाव चाहती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement