'2019 से जम्मू-कश्मीर को खुली जेल में बदला', PDP का मेनिफेस्टो जारी कर बोलीं महबूबा

जम्मू और कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने अपना घोषणापत्र विकास के मुद्दों पर आधारित बनाया है, 2019 से जम्मू-कश्मीर को खुली जेल में बदल दिया गया है.

Advertisement
महबूबी मुफ्ती (file Photo: PTI) महबूबी मुफ्ती (file Photo: PTI)

aajtak.in

  • श्रीनगर ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

जम्मू और कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने अपना घोषणापत्र विकास के मुद्दों पर आधारित बनाया है, 2019 से जम्मू-कश्मीर को खुली जेल में बदल दिया गया है. हमारा मिशन संसद में जाकर लोगों के मुद्दों को उठाना है, लोगों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें उठाना है. हमारे सभी संसाधन, खनिज बाहरी लोगों को दिए जा रहे हैं.

Advertisement

महबूबा ने कहा कि घोषणापत्र जेके को प्रभावित करने वाले विकास संबंधी मुद्दों पर केंद्रित है, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए किसी राजनीतिक दल द्वारा जारी किए गए सबसे छोटे घोषणापत्रों में से एक है.

 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. महबूबा मुफ्ती ने 18 अप्रैल को इस सीट से नामांकन दाखिल किया था. 

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से चुनावों का बहिष्कार न करने की अपील की थी, महबूबा ने कहा था कि मैं जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों से अपील करती हूं कि उन्हें चुनावों का बहिष्कार नहीं करना चाहिए. कुछ लोग बहिष्कार की कोशिश कर रहे हैं. उनकी साजिशों का पर्दाफाश होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उस उम्मीदवार को वोट दें जो आपकी आवाज उठाए. जो आपके लिए जेल गया हो. 

Advertisement

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम कोई बड़ी पार्टी नहीं हैं, हम जम्मू-कश्मीर के हालातों को ध्यान में रखकर एक छोटा घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. अभी सबसे बड़ी जिम्मेदारी संसद में जाकर राज्य के लोगों के दर्द की आवाज उठाना है. उन्होंने कहा कि जो भूमि संबंधी कानून राज्य सूची के तहत थे, उन्हें बदल दिया गया, जिसके कारण हमारे संसाधन बाहरी लोगों को दिए जा रहे हैं. महबूबा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव बिजली, पानी और सड़क जैसे विकास संबंधी मुद्दों के बारे में नहीं है. ये चुनाव उस हमले को समाप्त करने के लिए है, जो 2019 के बाद हमारी गरिमा, पहचान, संपत्ति और संसाधनों पर शुरू किया गया था. 

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- फरीद)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement