उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के समर्थन में उनकी बेटी अदिति यादव (Aditi Yadav) लगातार कैंपेन करते हुए दिखाई रही हैं. ऐसा पहली बार है जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बेटी जनता के बीच जा रही है और अपनी मां के समर्थन में वोट मांग रही है. अदिति जहां भी जाती हैं, एक महिला परछाई की तरह उनके साथ रहती है. लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर यह महिला कौन है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बेटी के साथ जो महिला दिखाई दे रही है, वो निधि यादव (Nidhi Yadav) हैं. निधि सपा के विधान परिषद सदस्य रहे वासुदेव यादव (Vasudev Yadav) की बेटी हैं. उनके पिता यूपी बोर्ड के सचिव भी रह चुके हैं. वह प्रयागराज जिले की हांडिया सीट से 2017 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. हालांकि वह इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थीं.
वर्तमान में निधि यादव समाजवादी पार्टी की महिला विंग 'समाजवादी महिला सभा' की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इसके अलावा वो समाजवादी पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट भी हैं. निधि यादव, अखिलेश सरकार में पर्यटन विभाग में सलाहकार भी रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि यादव अखिलेश सरकार के समय चुनावी अध्ययन के लिए अमेरिका भी जा चुकी हैं.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया था ग्रेजुएशन
निधि यादव (Nidhi Yadav) की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. उसके बाद ICFAI देहरादून से साल 2007 में एमबीए की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद 2014 में कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी से एलएलबी पूरा किया. 2017 के हलफनामे के मुताबिक, निधि के पास एक करोड़ 62 लाख रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा एक होंडा सिटी और एक स्कोडा कार भी है.
गौशाला चलाती हैं निधि यादव
प्रयागराज की रहने वाली निधि यादव अपने इस बिजी शेड्यूल में भी अपनी गौशाला की देखरेख करने जरूर जाती हैं. उन्होंने प्रयागराज के गंगापार के सोरांव में गौशाला बना रखा है, जिसमें जीशा और साहीवाल नस्ल की गाय को संरक्षित की जाती हैं. निधि यादव के मुताबिक, मुझे अपनी गौशाला से काफी लगाव है. इसलिए मैं जब भी खाली रहती हूं तो अपनी गौशाला में जरूर जाती हूं. निधि यादव का पूरा परिवार काफी उच्च शिक्षित है. वह कहता हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभा रही हूं.
अदिति के चुनाव प्रचार में उतरने पर डिंपल ने क्या कहा था?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. डिंपल ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. ये पहली बार है कि उनकी बेटी अदिति इस चुनाव में जनता के बीच जा रही हैं. जब डिंपल से बेटी के चुनाव प्रचार को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि बच्चे छुट्टियों में घर आए हैं और उन्हें हर प्रकार का तजुर्बा होना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि राजनीति इतनी आसान नहीं होती.
आनंद राज