'मैं भी उनका बहुत सम्मान करती हूं', अपर्णा के बयान पर आया डिंपल यादव का रिएक्शन 

बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने कहा था कि वो अपने परिवार का बहुत सम्मान करती हैं. इस पर मैनपुरी से सांसद और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि मैं भी उनका बहुत सम्मान करती हूं.

Advertisement
अपर्णा के बयान पर डिंपल यादव का रिएक्शन (फाइल फोटो) अपर्णा के बयान पर डिंपल यादव का रिएक्शन (फाइल फोटो)

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने कहा है कि वो अपनी देवरानी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव का सम्मान करती हैं. 

दरअसल अपर्णा यादव से पूछा गया था कि क्या वो मैनपुरी में अपनी जेठानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी तो इस पर जवाब देते हुए अपर्णा ने कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं अपने परिवार का बहुत सम्मान करती हूं. पार्टी ने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है.  

Advertisement

वहीं मैनपुरी से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित किए जाने पर डिंपल ने कहा कि कोई ना कोई तो बीजेपी का प्रत्याशी आना ही था. अच्छी बात है कि जयवीर जी आए हैं. समाजवादी पार्टी भारी अंतर से मैनपुरी सीट जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि इस बार के नतीजे पिछली बार से कहीं बेहतर होंगे. बता दें कि जयवीर सिंह ठाकुर मैनपुरी सदर सीट से विधायक हैं और योगी सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री हैं.  

मैनपुरी से डिंपल के खिलाफ क्या चुनाव लड़ेंगी उनकी देवरानी? अपर्णा यादव ने दिया ये जवाब

संस्थाओं के दुरुपयोग पर बोलीं डिंपल 

डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर संस्थाओं के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं का दुरुपयोग कन्नौज में भी किया गया था. मैनपुरी में भी पिछले चुनाव में किया गया था और हमारे जितने भी समर्थक हैं पार्टी के नेता हैं जितने भी हमारे लोग हैं, उन्होंने मजबूती के साथ बहुत चालाकी से इस शासन के जो प्रभाव हैं और प्रशासन का सख्त रूप है उसका सामना किया था. आप देखेंगे कि इस बार का रिजल्ट पिछली बार से भी अच्छा रहेगा. 

Advertisement

'डिंपल ने सहानुभूति के सहारे जीता था उपचुनाव, लेकिन...', मैनपुरी से बीजेपी कैंडिडेट जयवीर सिंह ने साधा निशाना

CM मोहन यादव के प्रचार पर डिंपल का रिएक्शन 

वहीं मैनपुरी में एमपी के सीएम मोहन यादव के प्रचार पर कहा कि यह क्षेत्र समाजवादी विचारधारा की भूमि रही है. मैं समझती हूं जो विचारधारा यहां से निकली है वह पूरे प्रदेश में गई है. इसकी वजह से लोगों में समानता आई, संपन्नता आई और लोगों ने विश्वास करके भाजपा को सरकार में चुना, लेकिन जिन बातों को लेकर भाजपा को चुना गया सभी बातों में वह नाकामयाब साबित हुई है. लोग त्रस्त हैं और परेशान हैं और इस बार समाजवादी पार्टी को लोगों का पूरा साथ और समर्थन मिलेगा. 

मैनपुरी से सपा के राजकुमार यादव को हराने वाले जयवीर सिंह बने यूपी सरकार में मंत्री

बेटी के प्रचार में शामिल होने पर बोलीं डिंपल 

बेटी अदिति लगातार अपनी मां के साथ मैनपुरी में एक्टिव हैं. इसको लेकर जब डिंपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स जो होती है, वह इतनी इजी नहीं होती है, जैसा कि हमें दिखता है कि बहुत आसान है. वास्तविकता राजनीति की अलग है, जब तक आप ग्रास रूस से कनेक्ट नहीं होंगे, जब तक आप धरातल पर नहीं उतरेंगे, तब तक पॉलिटिक्स के कोई भी मायने नहीं है. इसीलिए मैं चाहती हूं कि बच्चे इस बात को जानें कि आप कोई भी कार्य करें आपको परिश्रम तो करना ही होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement