'मुझे फर्क नहीं पड़ता, जनता मेरे साथ...', रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर बोलीं हेमा मालिनी

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कैथल स्थित एक गांव में INDI अलायंस के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Advertisement
हेमा मालिनी और रणदीप सुरजेवाला हेमा मालिनी और रणदीप सुरजेवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. अब हेमा मालिनी ने सुरजेवाला की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.

हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें (सुरजेवाला) जो भी टिप्पणी करनी है, उन्हें करने दीजिए. जनता मेरे साथ है. उनके टिप्पणी करने से क्या होगा? मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. विपक्ष का काम ही बयानबाजी करना है. वे मेरे लिए अच्छी बात नहीं करेंगे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने जो भी कहा है, मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता. मैंने अपना काम किया है. 

क्या कहा था रणदीप सुरजेवाला ने?

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कैथल के एक गांव में INDI अलायंस के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद बीजेपी ने सुरजेवाला और कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी.

'महिलाओं से नफरत करती है बीजेपी'

बीजेपी ने हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी करने के लिए रणदीप सुरजेवाला की आलोचना की है. बीजेपी का कहना है कि सुरजेवाला के बयान से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं से नफरत करती है. 

Advertisement

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक की निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश थामेंगी BJP का दामन, चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले सुरजेवाला की पार्टी के एक नेता ने भी भाजपा की महिला नेता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. ये है राहुल गांधी की कांग्रेस जो स्त्री विरोधी और महिलाओं से नफरत करती है.

कंगना रनौत ने भी सुरजेवाला पर साधा था निशाना

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला. उन्होंने वीडियो साझा कर कहा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके सोशल मीडिया का एक्सेस कई लोगों के पास है और उनमें से ही किसी ने यह पोस्ट किया होगा. सुप्रिया ने कहा था कि जैसे ही मुझे इसकी जानकारी लगी, मैंने वह पोस्ट हटा दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement