'यूपी में गुंडों को उल्टा लटका देते हैं, नीचे से मिर्च का छौंक...', जम्मू में गरजे CM YOGI

कठुवा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि आज अगर कोई उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी करता है, तो हम उसे उल्टा लटका देते हैं. अगर कोई नहीं समझता है तो उसे नीचे से मिर्ची का छौंक लगा देते हैं. 

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू ,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के कठुवा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि आज अगर कोई उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी करता है, तो हम उसे उल्टा लटका देते हैं. अगर कोई नहीं समझता है तो उसे नीचे से मिर्ची का छौंक लगा देते हैं. 

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 7 साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. हमें अब कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है. कांवड़ यात्रा अब शांतिपूर्वक होती है. धार्मिक स्थलों पर माइक का प्रयोग नहीं किया जाता है. मैं आप सभी जम्मू-कश्मीर वासियों से अनुरोध करता हूं कि रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या आएं. 

Advertisement

कठुवा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं योद्धाओं की इस भूमि को नमन करता हूं. माता त्रिपुर सुंदरी, माता सुकराला और मां वैष्णो देवी को नमन करता हूं. और नवरात्रि के शुभ अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. 

सीएम योगी महान डोगरा योद्धा जनरल जोरावर सिंह को याद करते हुए उन्हें भी नमन किया. साथ ही कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद की जड़ धारा 370 को हटाने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. 

यूपी के सीएम ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. पाकिस्तान को देखो, वह भीख का कटोरा लेकर दुनिया भर में घूम रहा है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमें पिछले 10 वर्षों के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने की जरूरत है. पीएम मोदी आपसे समर्थन मांग रहे हैं. डॉ. जितेंद्र सिंह (बीजेपी प्रत्याशी) आपका समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement