Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी, पांच उम्मीदवारों का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी छठी लिस्ट में राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया है. पार्टी ने अब तक 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अजमेर से रामचंद्र चौधरी और राजसमंद से सुदर्शन रावत को मैदान में उतारा गया है.

Advertisement
कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में छह नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस की छठी लिस्ट में अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा गया है. वहीं तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से पार्टी ने एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुनील शर्मा को पड़ा भारी 'द जयपुर डायलॉग', कांग्रेस ने जयपुर सीट से काटा टिकट; देखें क्या बोले

सुनील शर्मा की जगह प्रताप सिंह खाचरिया को टिकट

कांग्रेस ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी. पार्टी नेताओं द्वारा सुनील शर्मा के नामांकन पर आपत्ति जताए जाने के बाद जयपुर से प्रताप सिंह खाचरिया को टिकट दिया गया है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना के लिए मशहूर 'जयपुर डायलॉग' से उनके कथित संबंधों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

कांग्रेस ने अपनी पांचवीं लिस्ट में मुरारी लाल मीना को राजस्थान के दौसा और प्रतिभा सुरेश धानोरकर को महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट

Advertisement

दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

कांग्रेस पार्टी की तरफ से बीते शनिवार को जारी चौथी लिस्ट में 46 नामों का ऐलान किया गया था. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में होंगे. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से लोकसभा में सांप्रदायिक टिप्पणियों का सामना करने वाले निष्कासित बीएसपी नेता दानिश अली को अमरोहा से उम्मीदवार बनाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement