'विकसित मथुरा के लिए जो भी जरूरी है, वो सभी काम होंगे...' पर्चा दाखिल करने के बाद बोलीं हेमा मालिनी

भाजपा सांसद हेमा मालिनी मथुरा से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. गुरुवार को बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के लिए और विकसित मथुरा के लिए जो भी जरूरी है, वो सभी काम होंगे.

Advertisement
नामांकन पत्र दाखिल करती हुईं हेमा मालिनी नामांकन पत्र दाखिल करती हुईं हेमा मालिनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और मथुरा से तीसरी बार पार्टी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने 'बांके बिहारी लाल' और 'राधे-राधे' का जयकारा भी लगाया. 

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करेत हुए उन्होंने कहा कि इस बार 5-7 लाख मतों से जीत होगी. उन्होंने कहा कि विकास के लिए जो भी जरूरी होगा वो सारे काम होंगे और विकास के लिए और विकसित मथुरा के लिए जो भी जरूरी है, वो सारे काम किए जाएंगे

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, जनता मेरे साथ...', रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर बोलीं हेमा मालिनी

'यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयास जारी रखूंगी'

 इससे पहले बुधवार को ही उन्होंने यमुना के विश्राम घाट पर पूजा की थी.  यमुना पूजन के बाद मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी से कहा, "मैं पवित्र यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयास करना जारी रखूंगी."  हेमा मालिनी मथुरा से दो बार (2014 और 2019) सांसद रह चुकी हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार उत्तर प्रदेश के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यमुना नदी प्रदूषित बनी हुई है क्योंकि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की नई 'नमामि गंगे' योजना में रुचि नहीं ली है. आपको बता दें कि मथुरा में नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है. सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी में दूसरे चरण (26 अप्रैल) में मतदान होना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बोल्ड और फाइटर हैं कंगना...', सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर मचे हंगामे को लेकर हेमा मालिनी समर्थन में उतरीं

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement