पिता सुनील दत्त के निधन के बाद प्रिया की राजनीति में हुई थी एंट्री, मोदी लहर में झेली हार

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त को राजनीति विरासत में मिली थी. 2005 में जब सुनील दत्त का निधन हुआ तो उपचुनाव में प्रिया दत्त मैदान में उतरीं. 2009 में प्रिया दत्त ने मुंबई उत्तर मध्य से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

Advertisement
प्रिया दत्त के सामने कांग्रेस का परचम लहराने की चुनौती प्रिया दत्त के सामने कांग्रेस का परचम लहराने की चुनौती

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें कुछ अभिनेता हैं तो कुछ को राजनीति विरासत में मिली है. इन्हीं में से एक हैं मुंबई उत्तर मध्य संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं प्रिया दत्त. 2014 में इसी सीट पर मोदी लहर के दौरान हार का सामना कर चुकीं प्रिया को पार्टी ने एक बार फिर मौका दिया है. ऐसे में उनके सामने फिर से पूनम महाजन को हराने की चुनौती है.

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त को राजनीति विरासत में मिली थी. 2005 में जब सुनील दत्त का निधन हुआ तो उपचुनाव में प्रिया दत्त मैदान में उतरीं. 2009 में प्रिया दत्त ने मुंबई उत्तर मध्य से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. प्रिया दत्त चौथे चरण की सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं, उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न में 13 करोड़ की संपत्ति दिखाई है.

प्रिया दत्त के भाई संजय भले ही बॉलीवुड में छाए रहे हों, लेकिन प्रिया लंबे समय से सामाजिक कार्यों से ही जुड़ी रहीं और पिता की मौत के बाद वह आधिकारिक रूप से राजनीति में शामिल हुईं. लेकिन पिछले चुनाव में मोदी लहर के बीच उन्हें हार का सामना करना पड़ा. संजय दत्त भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं चली.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रिया दत्त को मोदी लहर में बीजेपी की पूनम महाजन के हाथों मात खानी पड़ी थी. बीजेपी की पूनम महाजन को यहां 4,78,535 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस की प्रिथया दत्त 2,91,764 वोटों पर सिमट कर रह गई थीं. एक बार फिर उनकी जंग पूनम महाजन से ही है, इसी वजह से इस सीट की गिनती हाईप्रोफाइल सीटों में हो रही है.

जबकि 2009 में प्रिया दत्त ने बीजेपी के महेश राम जेठमलानी को हराया था. इस चुनाव से पहले वह कुछ समय पहले उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया था, लेकिन बाद में पार्टी की तरफ से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया.

सुनील दत्त, नरगिस और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों के फिल्मी परिवार से आने वालीं प्रिया दत्त ने टेलिविजन के क्षेत्र में भी कुछ समय तक काम किया है. उन्होंने न्यूयॉर्क से मीडिया आर्ट्स पर पढ़ाई भी की है, लेकिन उन्होंने अपने करियर के लिए समाजसेवा और राजनीति को ही चुना.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement