गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पूरी ताकत झोंक रही हैं वहीं आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी पारा हाई है. जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प होने के कयास लगाए जा रहे हैं. देखें गुजरात बुलेटिन.