Gujarat Vidhansabha Election 2022: किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा! जानिए जामनगर उत्तर सीट का सियासी समीकरण

Gujarat Election 2022: साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने कांग्रेस उम्मीदवार जीवनभाई अहीर को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की थी. इससे पहले हकुभा के नाम से मशहूर कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने साल 2012 का विधानसभा चुनाव बीजेपी अध्यक्ष मुलुभाई बेरा को 9 हजार 448 वोटों से हराकर जीता था.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर

दिग्विजय पाठक

  • वडोदरा,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर की सीटें काफी अहम मानी जाती हैं. इसमें ही एक सीट है जामनगर उत्तर. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने कांग्रेस उम्मीदवार जीवनभाई अहीर को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की थी.

इससे पहले हकुभा के नाम से मशहूर कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने साल 2012 का विधानसभा चुनाव बीजेपी अध्यक्ष मुलुभाई बेरा को 9 हजार 448 वोटों से हराकर जीता था. इस सीट पर मुस्लिम वोटरों के साथ-साथ लेउआ पटेल, कदवा पटेल, एससी और एसटी वोटर, ब्राह्मण और वाणिक वोटर्स का दबदबा है. वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 13.86 प्रतिशत, अहीर समुदाय के 5.69 प्रतिशत, एससी और एसटी मतदाताओं की संख्या 14.92 प्रतिशत है.

Advertisement

बात अगर इस सीट पर लोगों के सामने आने वाली समस्याओं की करें तो निगम, कानून व्यवस्था के साथ-साथ यातायात की समस्या भी देखी जा रही है. जामनगर शहर सड़कों, स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन की सुविधा और पानी की समस्या से जूझ रहा है. 

पिछले चुनाव के परिणाम पर विस्तार से नजर डालें तो इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्रसिंह जाडेजा ने जीत हासिल की. धर्मेंद्रसिंह जाडेजा ने 37 हजार 259 वोट पाकर कांग्रेस के जीवणभाई कारुभाई आहिर को हराया. जीवणभाई को 21 हजार 771 वोट मिले. 

वहीं साल 2012 में भले ही कांग्रेस 61 सीट पर सिमट गई थी, लेकिन जामनगर उत्तर से उसे जश्न मनाने को मौका मिला था. धर्मेंद्रसिंह ने 61 हजार 642 वोट हासिल कर चुनाव जीता था, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार मुलुभाई अयार को 52 हजार 194 मत मिले थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement