गुजरात चुनाव को लेकर सियासी तापमान तो बढ़ ही रहा है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर एक वीडियो बम फोड़ दिया है. आरोप लगाया गया है कि आप की जनसभाओं में पैसे देकर लोगों को बुलाया जा रहा है. जो वीडियो शेयर भी किया गया है, उसमें लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं, एक लंबी कतार भी दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है.
बीजेपी के दावे में कितना दम?
बीजेपी नेता जुबिन अशारा लिखते हैं कि आम आदमी पार्टी की सभाओं में पैसे देकर भीड़ इकट्ठा किया जा रहा है. ये है गुजरात चुनाव में केजरीवाल की असली "पॉपुलैरिटी". सच्चाई ये है गुजरात में कोई भी पार्टी भाजपा के टक्कर में नहीं है और "आप" का सभी सीटों पर जमानत जब्त होगा. अब जिस तरह से गुजरात में वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है, दिल्ली में भी उसी दिशा में पार्टी पर बीजेपी हमलावर है. वहां एमसीडी चुनाव को देखते हुए लगातार आप पर वीडियो बम फेंके जा रहे हैं. कभी स्टिंग ऑपरेशन के जरिए भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं तो कभी सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो के जरिए सवाल दागे जा रहे हैं.
गुजरात में बीजेपी को जीत का आश्वासन
अभी तक आम आदमी पार्टी का तो इन वीडियोज पर ये स्टैंड रहा है कि बीजेपी को अपनी हार का डर सता रहा है और जनता के सामने असल मुद्दों को छिपाने के लिए इस प्रकार के फर्जी वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी को पूरा भरोसा है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. उनकी नजरों में इस बार बीजेपी का मुकाबला किसी भी पार्टी से नहीं है और बड़े रिकॉर्ड के साथ जीत दर्ज की जाएगी. पार्टी की तरफ से 150 प्लस सीटों का दावा किया गया है.
aajtak.in