बिहार में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सियासत तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद वे कथित फर्जी वोटर आईडी को लेकर घिर गए. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है और जो वोटर आईडी कार्ड उन्होंने दिखाया था, वह फर्जी है.